facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Hindustan Unilever Q3 Results: उम्मीद से कम रहा HUL का मुनाफा, एबिटा में भी आई गिरावट

Hindustan Unilever Q3 Results : एफएमसीजी कंपनी HUL ने उम्मीद जताई कि सरकारी खर्च बढ़ने और रबी फसल अच्छी रहने से मांग में धीरे-धीरे सुधार होगा।

Last Updated- January 19, 2024 | 10:39 PM IST
Hindustan Unilever Q3 Results: उम्मीद से कम रहा HUL का मुनाफा, एबिटा में भी आई गिरावट HUL Q3 results: Profit up marginally at Rs 2,519 cr amid low rural demand

रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का संचयी शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में मामूली बढ़ा और यह बाजार की उम्मीद से कम रहा।

एचयूएल का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में महज 1.4 फीसदी बढ़कर 2,509 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,474 करोड़ रुपये था।

देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी की बिक्री वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 2 फीसदी बढ़ी है जबकि आय 0.3 फीसदी घटकर 15,294 करोड़ रुपये रही। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों ने एयचूएल की आय 15,642.2 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,572.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

कंपनी के एबिटा में भी गिरावट आई है और यह 3,540 करोड़ रुपये रहा जबकि अनुमान 3,734.2 करोड़ रुपये रहने का था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से तुलना करें तो तीसरी तिमाही में एचयूएल की आय 0.5 फीसदी घटी है और मुनाफे में 5.5 फीसदी कमी रही है। दिसंबर तिमाही के दौरान भी ग्रामीण बाजारों में कमजोर मांग की चिंता बनी रही।

एचयूएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी ऋतेश तिवारी ने कहा कि असामान्य मॉनसून का असर खरीफ पैदावार पर पड़ रहा है जिससे ग्रामीण आय प्रभावित हुई है। हालांकि एफएमसीजी कंपनी ने उम्मीद जताई कि सरकारी खर्च बढ़ने और रबी फसल अच्छी रहने से मांग में धीरे-धीरे सुधार होगा।

एचयूएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी रोहित जावा ने कहा, ‘ग्रामीण आय में वृद्धि और रबी फसल की पैदावार मांग में आगे सुधार के लिए अहम कारक होंगे। हम दीर्घावधि में भारतीय एफएमसीजी उद्योग की क्षमता को लेकर आश्वस्त हैं और एचयूएल अल्पावधि की चुनौतियों से निपटते हुए इस अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार है।’

First Published - January 19, 2024 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट