facebookmetapixel
नवंबर में भारत से आईफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंचा, बना नया रिकार्डएवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजनाGST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदानिजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसा

Hindustan Unilever Q3 Results: उम्मीद से कम रहा HUL का मुनाफा, एबिटा में भी आई गिरावट

Hindustan Unilever Q3 Results : एफएमसीजी कंपनी HUL ने उम्मीद जताई कि सरकारी खर्च बढ़ने और रबी फसल अच्छी रहने से मांग में धीरे-धीरे सुधार होगा।

Last Updated- January 19, 2024 | 10:39 PM IST
Hindustan Unilever Q3 Results: उम्मीद से कम रहा HUL का मुनाफा, एबिटा में भी आई गिरावट HUL Q3 results: Profit up marginally at Rs 2,519 cr amid low rural demand

रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का संचयी शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में मामूली बढ़ा और यह बाजार की उम्मीद से कम रहा।

एचयूएल का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में महज 1.4 फीसदी बढ़कर 2,509 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,474 करोड़ रुपये था।

देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी की बिक्री वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 2 फीसदी बढ़ी है जबकि आय 0.3 फीसदी घटकर 15,294 करोड़ रुपये रही। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों ने एयचूएल की आय 15,642.2 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,572.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

कंपनी के एबिटा में भी गिरावट आई है और यह 3,540 करोड़ रुपये रहा जबकि अनुमान 3,734.2 करोड़ रुपये रहने का था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से तुलना करें तो तीसरी तिमाही में एचयूएल की आय 0.5 फीसदी घटी है और मुनाफे में 5.5 फीसदी कमी रही है। दिसंबर तिमाही के दौरान भी ग्रामीण बाजारों में कमजोर मांग की चिंता बनी रही।

एचयूएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी ऋतेश तिवारी ने कहा कि असामान्य मॉनसून का असर खरीफ पैदावार पर पड़ रहा है जिससे ग्रामीण आय प्रभावित हुई है। हालांकि एफएमसीजी कंपनी ने उम्मीद जताई कि सरकारी खर्च बढ़ने और रबी फसल अच्छी रहने से मांग में धीरे-धीरे सुधार होगा।

एचयूएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी रोहित जावा ने कहा, ‘ग्रामीण आय में वृद्धि और रबी फसल की पैदावार मांग में आगे सुधार के लिए अहम कारक होंगे। हम दीर्घावधि में भारतीय एफएमसीजी उद्योग की क्षमता को लेकर आश्वस्त हैं और एचयूएल अल्पावधि की चुनौतियों से निपटते हुए इस अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार है।’

First Published - January 19, 2024 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट