facebookmetapixel
GST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

HUL Q4 Results 2025: चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर ₹2,464 करोड़ पर पहुंचा, फर्म ने कमाए कुल ₹15,670 करोड़

ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों ने कंपनी की आय 15,200.4 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,487.2 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

Last Updated- April 24, 2025 | 10:44 PM IST
Hindustan Unilever
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का कुल शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 3.7 फीसदी घटकर 2,464 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,558 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा विश्लेषकों के अनुमान से कम रहा।  वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम वृद्धि 2 फीसदी रही। इस दौरान कंपनी की आय 3 फीसदी बढ़कर 15,670 करोड़ रुपये रही। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों ने कंपनी की आय 15,200.4 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,487.2 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

एचयूएल के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक रोहित जावा ने कहा, ‘भविष्य को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि मांग की स्थिति में अगले वित्त वर्ष में धीरे-धीरे सुधार होगा। 

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का कर पूर्व मुनाफा 1.4 फीसदी घटकर 3,789 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी की आय 0.9 फीसदी कम रही जबकि शुद्ध मुनाफे में 17.4 फीसदी की गिरावट आई। जावा ने कहा, ‘हम अल्पावधि में सुधार की गति और व्यापक आर्थिक परिदृश्य पर पैनी नजर रखते हैं। हम मध्यम से लंबी अव​धि में भारत के एफएमसीजी क्षेत्र में अवसर और एचयूएल की प्रतिस्पर्धात्मक रूप से बढ़ने की क्षमता के प्रति आश्वस्त हैं।’

एचयूएल के कार्यकारी निदेशक (वित्त एवं आईटी) और मुख्य वित्त अ​धिकारी रितेश तिवारी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही से बेहतर होगी।’ मूल्य वृद्धि के बारे में तिवारी ने कहा कि यदि जिंसों की कीमतें मौजूदा स्तर पर बनीं रहीं तो कंपनी को उम्मीद है कि उत्पादों के दाम निचले एक अंक के दायरे में बढ़ सकते हैं। मार्जिन के बारे में उन्होंने कहा कि इसे 22 से 23 फीसदी के दायरे में बरकरार रखा जाएगा।

जावा ने कहा, ‘हमें लगता है कि यह सीपीजी (उपभोक्ता पैकेज्ड गुड्स) उद्योग के लिए वाकई अच्छा समय है। ग्रामीण बाजारों में काफी सुधार हुआ है। पिछली कुछ तिमाहियों में वे लचीले और मजबूत रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि मॉनसून अच्छा रहा है और आगामी मॉनसून सीजन में भी अच्छी बारिश का अनुमान है। 

First Published - April 24, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट