facebookmetapixel
सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंज

Hindenburg के निशाने पर Twitter के पूर्व CEO जैक डोर्सी की कंपनी, संपत्ति में कम हुए 526 मिलियन डॉलर

Last Updated- March 24, 2023 | 9:22 AM IST
jack dorsey

अमेरिकी शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस बार टेक्नोलॉजी फर्म ब्लॉक इंक (Block Inc) पर निशाना साधा है, और कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग की इस नई रिपोर्ट में जैक डोर्सी (Jack Dorsey’s) की अगुवाई वाली कंपनी ब्लॉक इंक पर आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने फर्जी तरीके से अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाई। साथ ही ये भी आरोप लगा है कि अपनी ग्राहक अधिग्रहण लागत को कंपनी ने कम कर दिया है।

इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही ब्लॉक इंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 20% तक टूट गए। हालांकि पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर 57 फीसदी तक टूट चुके हैं।

हिंडनबर्ग की वेबसाइट पर जारी हुई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लॉक इंक के खिलाफ दो साल तक की गई जांच से पता चलता है कि कंपनी ने व्यवस्थित रूप से डेमोग्राफिक्स का लाभ उठाया है, जो गलत है. रिपोर्ट की मानें तो ब्लॉक ने निवेशकों को गुमराह किया और तथ्यों के साथ खिलवाड़ किया है।

बता दें, सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डोर्सी ने Block Inc की स्थापना 2009 में की थी। यह कंपनी टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है। ब्लॉक इंक को पहले स्क्वायर (Square) के नाम से जाना जाता था। कंपनी का मार्केट कैप करीब 44 बिलियन डॉलर का है।

रिपोर्ट आने के बाद से ही डोर्सी की संपत्ति गुरुवार को 52.6 करोड़ डॉलर गिर गई, जो मई के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 11% की गिरावट के बाद अब उनकी संपत्ति 4.4 बिलियन डॉलर है।

First Published - March 24, 2023 | 9:03 AM IST

संबंधित पोस्ट