अमेरिकी शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस बार टेक्नोलॉजी फर्म ब्लॉक इंक (Block Inc) पर निशाना साधा है, और कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग की इस नई रिपोर्ट में जैक डोर्सी (Jack Dorsey’s) की अगुवाई वाली कंपनी ब्लॉक इंक पर आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने फर्जी तरीके से अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाई। साथ ही ये भी आरोप लगा है कि अपनी ग्राहक अधिग्रहण लागत को कंपनी ने कम कर दिया है।
इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही ब्लॉक इंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 20% तक टूट गए। हालांकि पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर 57 फीसदी तक टूट चुके हैं।
हिंडनबर्ग की वेबसाइट पर जारी हुई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लॉक इंक के खिलाफ दो साल तक की गई जांच से पता चलता है कि कंपनी ने व्यवस्थित रूप से डेमोग्राफिक्स का लाभ उठाया है, जो गलत है. रिपोर्ट की मानें तो ब्लॉक ने निवेशकों को गुमराह किया और तथ्यों के साथ खिलवाड़ किया है।
बता दें, सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डोर्सी ने Block Inc की स्थापना 2009 में की थी। यह कंपनी टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है। ब्लॉक इंक को पहले स्क्वायर (Square) के नाम से जाना जाता था। कंपनी का मार्केट कैप करीब 44 बिलियन डॉलर का है।
रिपोर्ट आने के बाद से ही डोर्सी की संपत्ति गुरुवार को 52.6 करोड़ डॉलर गिर गई, जो मई के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 11% की गिरावट के बाद अब उनकी संपत्ति 4.4 बिलियन डॉलर है।