facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Hindalco का मुनाफा 31.6% बढ़ा, कंपनी की निकल-लिग्नाइट कोबाल्ट खदानों पर नजर

Hindalco Q4 Results: कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने यह भी कहा कि हिंडाल्को भारत में महत्वपूर्ण खनिज खदानों की संभावना भी खंगालेगी।

Last Updated- May 24, 2024 | 11:16 PM IST
Hindalco

धातु निर्माता हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) ने मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही) के दौरान अपने समेकित लाभ में 31.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कम लागत और बेहतर प्राप्तियों की बदौलत लाभ में इजाफा हुआ है। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने यह भी कहा कि हिंडाल्को भारत में महत्वपूर्ण खनिज खदानों की संभावना भी खंगालेगी।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान हिंडाल्को ने 3,174 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले के मुकाबले 31.6 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने कहा कि लाभ में यह वृद्धि सभी कारोबारी श्रेणियों में दमदार प्रदर्शन और बेहतर मार्जिन के कारण हुई। इस दौरान राजस्व 55,994 करोड़ रुपये पर सपाट रहा जो एक साल पहले 55,857 करोड़ रुपये था।

हिंडाल्को ने शेयर बाजार के अनुमानों को मात दे दी। ब्लूमबर्ग के सर्वेक्षण में 11 विश्लेषकों ने 53,959 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान लगाया था और 12 विश्लेषकों ने 2,799 करोड़ रुपये की समायोजित शुद्ध आय का अनुमान लगाया था।

पिछली तिमाही की तुलना में हिंडाल्को का शुद्ध लाभ 36.2 प्रतिशत और राजस्व छह प्रतिशत बढ़ा। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान एबिटा 7,201 करोड़ रुपये रहा, जो इनपुट की कम लागत और अधिक वॉल्यूम के कारण पिछले साल की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक रहा।

नतीजों के बाद मीडिया के साथ संवाद में कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने यह भी कहा कि हिंडाल्को ने महत्वपूर्ण खनिजों की नीलामी के हालिया दौर में तांबे की खदान हासिल की है।

उन्होंने कहा कि कंपनी महाराष्ट्र और कर्नाटक में दो अन्य खदानों – निकल और कोबाल्ट के लिए भाग लेने की प्रक्रिया में है। शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी देश में महत्वपूर्ण खनिज संपत्तियों पर ध्यान केंद्रित करेगी, न कि देश के बाहर संपत्तियों की तलाश करेगी।

पई ने कहा हिंडाल्को ने लिथियम खदान की नीलामी में भी भाग लिया, लेकिन अंतिम दौर में उसे हासिल नहीं कर पाई। निजी उपभोग के लिए कोयला खदानों के संबंध में कंपनी की रणनीति पर टिप्पणी करते हुए पई ने कहा कि हिंडाल्को किसी भी नई कोयला खदान के लिए बोली नहीं लगाएगी।

First Published - May 24, 2024 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट