facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Hindalco का मुनाफा 31.6% बढ़ा, कंपनी की निकल-लिग्नाइट कोबाल्ट खदानों पर नजर

Hindalco Q4 Results: कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने यह भी कहा कि हिंडाल्को भारत में महत्वपूर्ण खनिज खदानों की संभावना भी खंगालेगी।

Last Updated- May 24, 2024 | 11:16 PM IST
Hindalco

धातु निर्माता हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) ने मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही) के दौरान अपने समेकित लाभ में 31.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कम लागत और बेहतर प्राप्तियों की बदौलत लाभ में इजाफा हुआ है। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने यह भी कहा कि हिंडाल्को भारत में महत्वपूर्ण खनिज खदानों की संभावना भी खंगालेगी।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान हिंडाल्को ने 3,174 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले के मुकाबले 31.6 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने कहा कि लाभ में यह वृद्धि सभी कारोबारी श्रेणियों में दमदार प्रदर्शन और बेहतर मार्जिन के कारण हुई। इस दौरान राजस्व 55,994 करोड़ रुपये पर सपाट रहा जो एक साल पहले 55,857 करोड़ रुपये था।

हिंडाल्को ने शेयर बाजार के अनुमानों को मात दे दी। ब्लूमबर्ग के सर्वेक्षण में 11 विश्लेषकों ने 53,959 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान लगाया था और 12 विश्लेषकों ने 2,799 करोड़ रुपये की समायोजित शुद्ध आय का अनुमान लगाया था।

पिछली तिमाही की तुलना में हिंडाल्को का शुद्ध लाभ 36.2 प्रतिशत और राजस्व छह प्रतिशत बढ़ा। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान एबिटा 7,201 करोड़ रुपये रहा, जो इनपुट की कम लागत और अधिक वॉल्यूम के कारण पिछले साल की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक रहा।

नतीजों के बाद मीडिया के साथ संवाद में कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने यह भी कहा कि हिंडाल्को ने महत्वपूर्ण खनिजों की नीलामी के हालिया दौर में तांबे की खदान हासिल की है।

उन्होंने कहा कि कंपनी महाराष्ट्र और कर्नाटक में दो अन्य खदानों – निकल और कोबाल्ट के लिए भाग लेने की प्रक्रिया में है। शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी देश में महत्वपूर्ण खनिज संपत्तियों पर ध्यान केंद्रित करेगी, न कि देश के बाहर संपत्तियों की तलाश करेगी।

पई ने कहा हिंडाल्को ने लिथियम खदान की नीलामी में भी भाग लिया, लेकिन अंतिम दौर में उसे हासिल नहीं कर पाई। निजी उपभोग के लिए कोयला खदानों के संबंध में कंपनी की रणनीति पर टिप्पणी करते हुए पई ने कहा कि हिंडाल्को किसी भी नई कोयला खदान के लिए बोली नहीं लगाएगी।

First Published - May 24, 2024 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट