facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

स​ब्सिडी लौटाने के निर्देश पर Hero Electric का सवाल

Hero Electric की पेशकश पर भारी उद्योग विभाग के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा, ‘हमने उनका मामला सुना है।

Last Updated- September 22, 2023 | 10:15 PM IST
Hero Electric's question on instructions to return subsidy

स​ब्सिडी लौटाने के मुद्दे पर हीरो इले​​क्ट्रिक (Hero Electric) और सरकार के बीच विवाद गहरा गया है। भारी उद्योग विभाग के अ​धिकारियों के साथ बैठक के बाद कंपनी ने कहा कि सरकार जिस अव​धि के लिए 130 करोड़ रुपये की स​ब्सिडी लौटाने की बात कर रही है वह उस पर लागू नहीं होती है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अ​धिकारी के अनुसार, कंपनी एक छोटी अवधि के लिए 8 करोड़ रुपये लौटाने के लिए तैयार है, मगर इस पर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई है। हीरो इलेक्ट्रिक की पेशकश पर भारी उद्योग विभाग के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा, ‘हमने उनका मामला सुना है। भारी छूट के बदले 8 करोड़ रुपये की उनकी पेशकश हमें स्वीकार्य नहीं है।’

सरकार ने फेम 2 योजना के तहत स्थानीयकरण संबंधी प्रावधानों का अनुपालन न करने के लिए सात ई-वाहन कंपनियों को नोटिस जारी किया है। इन कंपनियों को कुल 469 करोड़ रुपये की स​ब्सिडी लौटाने के लिए कहा गया है।

First Published - September 22, 2023 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट