facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

HCLTech Q4 Results: चौथी तिमाही में कंपनी को ₹4,307 करोड़ का मुनाफा, कुल आय ₹30 हजार करोड़ के पार

कंपनी की परिचालन आय 30,246 करोड़ रुपये रही, जो 6.1% की बढ़ोतरी दर्शाती है, लेकिन यह भी अनुमानित 30,275 करोड़ रुपये से मामूली कम थी।

Last Updated- April 22, 2025 | 7:03 PM IST
HCLTech
फोटो क्रेडिट: Commons

HCL Technologies Ltd ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी ने 4,307 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 3,986 करोड़ रुपये की तुलना में 8.1% अधिक है। हालांकि, यह मुनाफा IBES के अनुमानित 4,356 करोड़ रुपये से थोड़ा कम रहा। कंपनी की परिचालन आय 30,246 करोड़ रुपये रही, जो 6.1% की बढ़ोतरी दर्शाती है, लेकिन यह भी अनुमानित 30,275 करोड़ रुपये से मामूली कम थी। HCLTech ने शेयरधारकों के लिए 18 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की। 

सर्विस और डिजिटल सेक्टर में शानदार प्रदर्शन

HCLTech के सेवा खंड ने वित्त वर्ष 2025 में स्थिर मुद्रा में 4.8% की बढ़ोतरी दर्ज की। डिजिटल सेवाओं ने 8.6% की शानदार बढ़ोतरी के साथ कुल सेवा राजस्व में 39% का योगदान दिया। वहीं, HCLSoftware ने स्थिर मुद्रा में 3.5% की बढ़ोतरी हासिल की, और इसका वार्षिक आवर्ती राजस्व (ARR) 1.03 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो 1.8% की बढ़ोतरी दर्शाता है। कंपनी का EBIT 21,420 करोड़ रुपये रहा, जो कुल राजस्व का 18.3% है और पिछले साल से 7% अधिक है। शुद्ध आय 17,390 करोड़ रुपये रही, जो 10.8% की बढ़ोतरी के साथ कुल राजस्व का 14.9% है। प्रति शेयर आय (EPS) भी 10.8% बढ़कर 64.09 रुपये हो गई।

Also Read | HCL Tech Dividend 2025: Q4 नतीजों में 900% के बड़े डिविडेंड का ऐलान – रिकॉर्ड डेट तय, भुगतान मई में

ROIC में भी बड़ा सुधार

HCLTech ने निवेश पर रिटर्न (ROIC) में उल्लेखनीय सुधार किया, जो 37.9% तक पहुंच गया, जबकि सेवा खंड का ROIC 45.5% रहा। कंपनी का परिचालन नकदी प्रवाह (OCF) 2.63 बिलियन डॉलर और मुक्त नकदी प्रवाह (FCF) 2.50 बिलियन डॉलर रहा, जिसमें FCF-से-शुद्ध आय रूपांतरण दर 123% रही। HCLTech ने पूरे साल के लिए 60 रुपये प्रति शेयर का कुल लाभांश घोषित किया, जिसका भुगतान अनुपात 93.5% रहा।

कंपनी के कर्मचारी आधार में कमी देखी गई, जो 223,420 रहा, जिसमें 4,061 कर्मचारियों की कमी देखी गई। यह मुख्य रूप से कुछ कारोबारी यूनिट के विनिवेश के कारण हुआ, जिससे 7,398 भूमिकाएं कम हुईं। फिर भी, कंपनी ने 7,829 नए ग्रेजुएट्स को जोड़ा। पिछले 12 महीनों में कर्मचारी निकास दर 13.0% रही, जो पिछले साल के 12.4% से थोड़ी अधिक है।

First Published - April 22, 2025 | 6:38 PM IST

संबंधित पोस्ट