facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

HCLTech Q4 Results: चौथी तिमाही में कंपनी को ₹4,307 करोड़ का मुनाफा, कुल आय ₹30 हजार करोड़ के पार

कंपनी की परिचालन आय 30,246 करोड़ रुपये रही, जो 6.1% की बढ़ोतरी दर्शाती है, लेकिन यह भी अनुमानित 30,275 करोड़ रुपये से मामूली कम थी।

Last Updated- April 22, 2025 | 7:03 PM IST
HCLTech
फोटो क्रेडिट: Commons

HCL Technologies Ltd ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी ने 4,307 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 3,986 करोड़ रुपये की तुलना में 8.1% अधिक है। हालांकि, यह मुनाफा IBES के अनुमानित 4,356 करोड़ रुपये से थोड़ा कम रहा। कंपनी की परिचालन आय 30,246 करोड़ रुपये रही, जो 6.1% की बढ़ोतरी दर्शाती है, लेकिन यह भी अनुमानित 30,275 करोड़ रुपये से मामूली कम थी। HCLTech ने शेयरधारकों के लिए 18 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की। 

सर्विस और डिजिटल सेक्टर में शानदार प्रदर्शन

HCLTech के सेवा खंड ने वित्त वर्ष 2025 में स्थिर मुद्रा में 4.8% की बढ़ोतरी दर्ज की। डिजिटल सेवाओं ने 8.6% की शानदार बढ़ोतरी के साथ कुल सेवा राजस्व में 39% का योगदान दिया। वहीं, HCLSoftware ने स्थिर मुद्रा में 3.5% की बढ़ोतरी हासिल की, और इसका वार्षिक आवर्ती राजस्व (ARR) 1.03 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो 1.8% की बढ़ोतरी दर्शाता है। कंपनी का EBIT 21,420 करोड़ रुपये रहा, जो कुल राजस्व का 18.3% है और पिछले साल से 7% अधिक है। शुद्ध आय 17,390 करोड़ रुपये रही, जो 10.8% की बढ़ोतरी के साथ कुल राजस्व का 14.9% है। प्रति शेयर आय (EPS) भी 10.8% बढ़कर 64.09 रुपये हो गई।

Also Read | HCL Tech Dividend 2025: Q4 नतीजों में 900% के बड़े डिविडेंड का ऐलान – रिकॉर्ड डेट तय, भुगतान मई में

ROIC में भी बड़ा सुधार

HCLTech ने निवेश पर रिटर्न (ROIC) में उल्लेखनीय सुधार किया, जो 37.9% तक पहुंच गया, जबकि सेवा खंड का ROIC 45.5% रहा। कंपनी का परिचालन नकदी प्रवाह (OCF) 2.63 बिलियन डॉलर और मुक्त नकदी प्रवाह (FCF) 2.50 बिलियन डॉलर रहा, जिसमें FCF-से-शुद्ध आय रूपांतरण दर 123% रही। HCLTech ने पूरे साल के लिए 60 रुपये प्रति शेयर का कुल लाभांश घोषित किया, जिसका भुगतान अनुपात 93.5% रहा।

कंपनी के कर्मचारी आधार में कमी देखी गई, जो 223,420 रहा, जिसमें 4,061 कर्मचारियों की कमी देखी गई। यह मुख्य रूप से कुछ कारोबारी यूनिट के विनिवेश के कारण हुआ, जिससे 7,398 भूमिकाएं कम हुईं। फिर भी, कंपनी ने 7,829 नए ग्रेजुएट्स को जोड़ा। पिछले 12 महीनों में कर्मचारी निकास दर 13.0% रही, जो पिछले साल के 12.4% से थोड़ी अधिक है।

First Published - April 22, 2025 | 6:38 PM IST

संबंधित पोस्ट