facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 25% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?

HCL Tech ने बदली ‘एचआर पॉलिसी’, कुछ कर्मचारियों का कम हो सकता है वेतन

Last Updated- June 02, 2023 | 10:32 PM IST
HCL tech

आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) ने अपनी एचआर रिवॉर्ड और मुआवजा बोनस नीति में संशोधित किया है ताकि ‘एंगेजमेंट परफॉर्मेंस बोनस (ईपीबी)’ घटक को सभी कर्मचारियों को भुगतान किए जाने वाले मौजूदा निश्चित 100 प्रतिशत बोनस से वेरिएबल वेतन में तब्दील किया जा सके।

कंपनी की ओर से भेजे गए एक आंतरिक ईमेल के अनुसार प्रबंधन ने कर्मचारियों को अद्यतन नीति के बारे में सूचित किया है जो 23 अप्रैल को लागू हुई है।

इस नई नीति के अनुसार ‘बेंच’ वाले मौजूद कर्मचारी (निष्क्रिय कर्मचारी) प्रदर्शन बोनस प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे, जिससे उनका मासिक वेतन कम हो सकता है। अब ईपीबी का भुगतान कर्मचारियों को पहले प्रदान किए गए बोनस के मासिक भुगतान के बजाय प्रबंधकों की ओर से तिमाही मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।

कंपनी ने प्रदर्शन की समीक्षा के परिणामों के आधार पर मई के लिए ईपीबी बोनस की गणना पूरी कर ली है। ईमेल में कहा गया है कि मई के मासिक वेतन को इसी के अनुनसार समायोजित किया जाएगा।

इस संशोधित नीति के अनुसार कंपनी प्रमुख प्रदर्शन मानकों और लक्ष्यों को परिभाषित करेगी। प्रत्येक तिमाही के अंत में स्कोर-आधारित प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। हर तिमाही में उपलब्धियों की गणना की जाएगी। अगर तिमाही के दौरान कोई कर्मचारी इस्तीफा देता है, तो उस तिमाही के लिए ईपीबी राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।

बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों के जवाब में एचसीएलटेक के प्रवक्ता ने ईमेल पर बताया कि महामारी के दौरान कर्मचारियों का समर्थन करने के लिए कंपनी ने एक नीतिगत अपवाद किया था और 100 प्रतिशत ईपीबी का भुगतान किया था, भले ही प्रदर्शन कैसा रहा हो। महामारी के बाद कंपनी मूल नीति पर वापस लौट रही है।

First Published - June 2, 2023 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट