facebookmetapixel
डॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबावGold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी भी चमकी; खरीदारी से पहले जान लें आज के दामWakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरकम सैलरी पर भी तैयार, फिर भी नौकरी नहीं, रेडिट पर दर्द भरी पोस्ट वायरलCorona Remedies IPO की दमदार लिस्टिंग, कमजोर बाजार में ₹1,470 पर एंट्री; हर लॉट पर ₹5712 का मुनाफाMessi in Delhi Today: फुटबॉल के ‘गॉड’ मेसी के स्वागत से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जनएक साल में 44% तक रिटर्न! शेयरखान की BUY लिस्ट में ये 5 स्टॉक्सSydney’s Bondi Beach shooting: कौन हैं वे शूटर जिन्होंने हनुक्का उत्सव में फैलाई दहशत?Park Medi World IPO अप्लाई किया था; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP क्या दे रहा संकेत2025 में सोना-चांदी ने कराई खूब कमाई, आगे की रणनीति पर एक्सपर्ट्स की राय

HCL Tech ने बदली ‘एचआर पॉलिसी’, कुछ कर्मचारियों का कम हो सकता है वेतन

Last Updated- June 02, 2023 | 10:32 PM IST
HCL tech

आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) ने अपनी एचआर रिवॉर्ड और मुआवजा बोनस नीति में संशोधित किया है ताकि ‘एंगेजमेंट परफॉर्मेंस बोनस (ईपीबी)’ घटक को सभी कर्मचारियों को भुगतान किए जाने वाले मौजूदा निश्चित 100 प्रतिशत बोनस से वेरिएबल वेतन में तब्दील किया जा सके।

कंपनी की ओर से भेजे गए एक आंतरिक ईमेल के अनुसार प्रबंधन ने कर्मचारियों को अद्यतन नीति के बारे में सूचित किया है जो 23 अप्रैल को लागू हुई है।

इस नई नीति के अनुसार ‘बेंच’ वाले मौजूद कर्मचारी (निष्क्रिय कर्मचारी) प्रदर्शन बोनस प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे, जिससे उनका मासिक वेतन कम हो सकता है। अब ईपीबी का भुगतान कर्मचारियों को पहले प्रदान किए गए बोनस के मासिक भुगतान के बजाय प्रबंधकों की ओर से तिमाही मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।

कंपनी ने प्रदर्शन की समीक्षा के परिणामों के आधार पर मई के लिए ईपीबी बोनस की गणना पूरी कर ली है। ईमेल में कहा गया है कि मई के मासिक वेतन को इसी के अनुनसार समायोजित किया जाएगा।

इस संशोधित नीति के अनुसार कंपनी प्रमुख प्रदर्शन मानकों और लक्ष्यों को परिभाषित करेगी। प्रत्येक तिमाही के अंत में स्कोर-आधारित प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। हर तिमाही में उपलब्धियों की गणना की जाएगी। अगर तिमाही के दौरान कोई कर्मचारी इस्तीफा देता है, तो उस तिमाही के लिए ईपीबी राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।

बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों के जवाब में एचसीएलटेक के प्रवक्ता ने ईमेल पर बताया कि महामारी के दौरान कर्मचारियों का समर्थन करने के लिए कंपनी ने एक नीतिगत अपवाद किया था और 100 प्रतिशत ईपीबी का भुगतान किया था, भले ही प्रदर्शन कैसा रहा हो। महामारी के बाद कंपनी मूल नीति पर वापस लौट रही है।

First Published - June 2, 2023 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट