facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

तकनीक पर खर्च बढ़ेगा: HCL Tech

Last Updated- January 16, 2023 | 12:17 AM IST
HCL tech

आईटी दिग्गज एचसीएल टेक ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में मजबूत शुद्ध लाभ और परिचालन मार्जिन कमाया। एचसीएल टेक के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने सौरभ लेले और शिवानी शिंदे के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि आर्थिक चुनौतियों के बावजूद वैश्विक तकनीक पर खर्च बढ़ेगा। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:

कंपनी के बीती तिमाही के प्रदर्शन पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
तीसरी तिमाही और चौथी तिमाही में कुछ चुनिंदा कारक रहे। यह हमारे सॉफ्टवेयर कारोबार के कारण रहे। तीसरी तिमाही में सॉफ्टवेयर का कारोबार शीर्ष पर रहा। दिसंबर से पहले कई नए लाइसेंस खरीदे गए हैं। इससे सॉफ्टवेयर कारोबार में बहुत मजबूत 30 फीसदी की क्रमिक वृद्धि हुई। सेवा खंड में करीब 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

अल्पावधि में एचसीएलटेक का इकोसिस्टम कैसा नजर आता है?
बाजार में हमारी उपस्थिति बहुत मजबूत है। गार्टनर मैजिक क्वाड्रंट के मुताबकि हम सभी छह आईटी सेवाओं में क्वाड्रंट के अकेले आपूर्तिकर्ता हैं। लिहाजा, मुझे लगता है कि हमारी स्थिति बहुत मजबूत है। यह हमारी बुकिंग में भी नजर आती है और हमने 2.4 अरब डॉलर की बुकिंग की।

आपने राजस्व का अनुमान क्यों घटाया?
दिसंबर तिमाही में बड़ा अंतराल था, जो कि इस साल हुआ। इस साल जो भी देखने को मिला वह अन्य वर्षों की अपेक्षा थोड़ा अधिक था। सॉफ्टवेयर व्यवसाय निश्चित रूप से चौथी तिमाही में गिर जाएगा क्योंकि यह अपने तीसरी तिमाही में अपने उच्चतम दर पर था। है। जनवरी-मार्च सॉफ्टवेयर व्यवसाय के लिए आमतौर पर नरम तिमाही है। तो आपको गिरावट देखने को मिल सकती है और सेवाओं में कुछ वृद्धि होगी और जो भी संयुक्त वृद्धि होगी वह 13.5 से 14 फीसदी के करीब होगी।

ग्राहकों के टेक्नोलॉजी बजट के लिए आप क्या ट्रेंड्स देख रहे हैं?
कैलेंडर वर्ष 2023 के बजट के लिए यह कह पाना थोड़ी जल्दबाजी होगी। संभव है कि कि अगले कुछ महीनों में हमें कुछ रुझान समझ में आ जाए क्योंकि हम अगले वित्तीय वर्ष के लिए योजना बना रहे हैं। सभी उद्योंगो से जो एक संकेत मिल रहा है वह यह है कि टेक के लिए खर्च बढ़ेगा। यह भी हो सकता है कि यह उस स्तर तक न बड़े जैसे पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा है। लेकिन यह फिर भी एक सकारात्मक संकेत है।

First Published - January 15, 2023 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट