facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

तकनीक पर खर्च बढ़ेगा: HCL Tech

Last Updated- January 16, 2023 | 12:17 AM IST
HCL tech

आईटी दिग्गज एचसीएल टेक ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में मजबूत शुद्ध लाभ और परिचालन मार्जिन कमाया। एचसीएल टेक के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने सौरभ लेले और शिवानी शिंदे के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि आर्थिक चुनौतियों के बावजूद वैश्विक तकनीक पर खर्च बढ़ेगा। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:

कंपनी के बीती तिमाही के प्रदर्शन पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
तीसरी तिमाही और चौथी तिमाही में कुछ चुनिंदा कारक रहे। यह हमारे सॉफ्टवेयर कारोबार के कारण रहे। तीसरी तिमाही में सॉफ्टवेयर का कारोबार शीर्ष पर रहा। दिसंबर से पहले कई नए लाइसेंस खरीदे गए हैं। इससे सॉफ्टवेयर कारोबार में बहुत मजबूत 30 फीसदी की क्रमिक वृद्धि हुई। सेवा खंड में करीब 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

अल्पावधि में एचसीएलटेक का इकोसिस्टम कैसा नजर आता है?
बाजार में हमारी उपस्थिति बहुत मजबूत है। गार्टनर मैजिक क्वाड्रंट के मुताबकि हम सभी छह आईटी सेवाओं में क्वाड्रंट के अकेले आपूर्तिकर्ता हैं। लिहाजा, मुझे लगता है कि हमारी स्थिति बहुत मजबूत है। यह हमारी बुकिंग में भी नजर आती है और हमने 2.4 अरब डॉलर की बुकिंग की।

आपने राजस्व का अनुमान क्यों घटाया?
दिसंबर तिमाही में बड़ा अंतराल था, जो कि इस साल हुआ। इस साल जो भी देखने को मिला वह अन्य वर्षों की अपेक्षा थोड़ा अधिक था। सॉफ्टवेयर व्यवसाय निश्चित रूप से चौथी तिमाही में गिर जाएगा क्योंकि यह अपने तीसरी तिमाही में अपने उच्चतम दर पर था। है। जनवरी-मार्च सॉफ्टवेयर व्यवसाय के लिए आमतौर पर नरम तिमाही है। तो आपको गिरावट देखने को मिल सकती है और सेवाओं में कुछ वृद्धि होगी और जो भी संयुक्त वृद्धि होगी वह 13.5 से 14 फीसदी के करीब होगी।

ग्राहकों के टेक्नोलॉजी बजट के लिए आप क्या ट्रेंड्स देख रहे हैं?
कैलेंडर वर्ष 2023 के बजट के लिए यह कह पाना थोड़ी जल्दबाजी होगी। संभव है कि कि अगले कुछ महीनों में हमें कुछ रुझान समझ में आ जाए क्योंकि हम अगले वित्तीय वर्ष के लिए योजना बना रहे हैं। सभी उद्योंगो से जो एक संकेत मिल रहा है वह यह है कि टेक के लिए खर्च बढ़ेगा। यह भी हो सकता है कि यह उस स्तर तक न बड़े जैसे पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा है। लेकिन यह फिर भी एक सकारात्मक संकेत है।

First Published - January 15, 2023 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट