एचसीएल टेक्नोलॉजी को 30 जून, 2008 को समाप्त तिमाही में 13.5 करोड़ रुपये की शुध्द हानि हुई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 391.2 करोड़ रुपये था।
समान तिमाही में कंपनी का राजस्व साल-दर-साल आधार पर 34.5 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 2,168.8 करोड़ रुपये हो गया। इस तिमाही में मार्क टू मार्केट घाटा 7.13 करोड़ डॉलर रहा।
मोजर बेयर को हुई 104 करोड़ रुपये की शुध्द हानि
मोजर बेयर इंडिया का जून, 2008 में समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का शुध्द हानि 103.98 करोड़ रुपये की हुई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 9.64 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया था। कंपनी की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार कंपनी की शुध्द हानि में विदेशी मुद्रा विनिमय में हुए उतार-चढ़ाव के कारण 28.27 करोड़ रुपये का नुकसान भी शामिल है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 500.28 करोड़ रुपये से 495.79 करोड़ रुपये रही गई। 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई पिछली तिमाही में कंपनी ने 71.72 करोड़ रुपये की शुध्द हानि दर्ज की थी।
डाबर फार्मा का मुनाफा 49.6 प्रतिशत बढ़ा
डाबर फार्मा का 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में कर अदायगी के बाद लाभ 49.6 प्रतिशत बढ़कर 17.73 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा है कि समान तिमाही में उसकी सकल आय 11.7 प्रतिशत बढ़कर 80.67 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने शुध्द लाभ का उल्लेख नहीं किया।
वीडियोकॉन का शुध्द मुनाफा 4 प्रतिशत बढा
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज का 30 जून को समाप्त तीसरी तिमाही में शुध्द लाभ पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले में 4.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 255.07 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की सामन तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 245.11 करोड़ रुपए रहा था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 15.67 प्रतिशत बढ़कर 2,620.43 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की कुल आय 2,265.35 करोड़ रुपये थी।
एस्सार ऑयल का घाटा मुनाफे में बदला
एस्सार ऑयल लिमिटेड का 30 जून को समाप्त तिमाही में लाभ 29.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 5.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। समान तिमाही में कंपनी की आय 9016 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 197.9 करोड़ रुपये थी। समान तिमाही में कंपनी का खर्च पिछले वित्त वर्ष में 201.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,609.2 करोड़ रुपये हो गया, जिसके पीछे कंपनी की अपनी रिफाइनरी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 105 लाख टन सालाना कर लेना है।
पीवीआर का मुनाफा घटा
पीवीआर लिमिटेड का 30 जून, 2008 को समाप्त तिमाही में शुध्द लाभ 35.33 प्रतिशत घटकर पिछले वित्त वर्र्ष की समान तिमाही में 6 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.88 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के वक्तव्य के अनुसार समान तिमाही में कंपनी की आय 11 प्रतिशत बढ़कर 62.59 करोड़ रुपये हो गई।
बिड़ला कॉर्पोरेशन का मुनाफा 6 प्रतिशत घटा
बिड़ला कॉर्पोरेशन का 30 जून, 2008 को समाप्त तिमाही में मुनाफा 6.2 प्रतिशत घटकर 91.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 97.4 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री मामूली वृध्दि के साथ पिछले वित्त वर्ष में 418 करोड़ रुपये के मुकाबले 419 करोड़ रुपये हो गई। मुनाफे में दर्ज की गई गिरावट की अहम वजह बिजली और ईंधन के खर्च में तेज वृध्दि है।
केसोराम का मुनाफा 46 प्रतिशत बढ़ा
केसोराम इंडस्ट्रीज का 30 जून, 2008 को समाप्त तिमाही में शुध्द लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 46.86 प्रतिशत बढ़कर 118.48 करोड़ रुपये हो गया। समान तिमाही में कंपनी की बिक्री। 1019.46 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 780.53 करोड़ रपुये से 30.61 प्रतिशत अधिक है।
सिंपलेक्स इन्फ्रा का शुध्द लाभ 94 प्रतिशत बढ़ा
सिंपलेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का 30 जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द लाभ 94.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 38.3 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अविध में कंपनी का शुध्द लाभ 19.7 करोड़ रुपये रहा था। समान तिमाही में कंपनी का कारोबार 71.21 प्रतिशत बढ़कर 1,071 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का कारोबार 594 करोड़ रुपये।
एचटीएमटी ग्लोबल का शुध्द मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़ा
एचटीएमटी ग्लोबल सॉल्यूशंस का 30 जून, 2008 को समाप्त तिमाही में शुध्द मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़कर 20 करोड़ रुपये हो गया। समान तिमाही में कंपनी का कुल कारोबार 178 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की सामन तिमाही से 17 प्रतिशत अधिक है। कंपनी को हुए शुध्द लाभ के पीछे एक अहम वजह कंपनी को ऑफशोरिंग कारोबार से प्राप्त हुआ अधिक राजस्व भी है।
टाइटन इंडस्ट्रीज का मुनाफा दोगुना
टाइटन इंडस्ट्रीज का 30 जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द लाभ दोगुना हो कर 32.22 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुध्द लाभ 12.64 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 811.14 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 658 करोड़ रुपये थी।
रेमंड को हुई 41. 6 करोड़ रुपए शुध्द हानि
रेमंड का 30 जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द हानि 41.6 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 5.4 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा हुआ था। समान तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 235.7 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 209.1 करोड़ रुपये थी।
एचटी मीडिया के शुध्द मुनाफे में 10 प्रतिशत का इजाफा
एचटी मीडिया का जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 10.14 फीसदी बढ़कर 37.72 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 34.16 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 332.89 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 283.66 करोड़ रुपये थी।
पीएसटीएल का शुध्द लाभ 13.49 करोड़ रुपये
पिरामिड साइमिरा थिएटर लिमिटेड (पीएसटीएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुध्द लाभ 13.49 करोड़ रुपये रहा। समान तिमाही में कंपनी का राजस्व 104 प्रतिशत बढ़कर 122 करोड़ रुपये से 250 करोड़ रुपये हो गया।
गैमन इंडिया का मुनाफा 52. 43 करोड़ रुपए
गैमन इंडिया का 30 जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में उसका एकल शुध्द मुनाफा 83 फीसदी बढ़कर 52.43 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 28.53 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में उसकी एकल कुल आय बढ़कर 623.88 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 541.38 करोड़ रुपये थी।
फाइनैंशियल टेक्नोलॉजी का शुध्द लाभ 179 प्रतिशत बढ़ा
फाइनैंशियल टेक्नोलॉजी का 30 जून को समाप्त तिमाही में शुध्द लाभ 179 प्रतिशत बढ़कर 169.9 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्श की सामन अवधि में 61 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 146 प्रतिशत बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 103.1 करोउ रुपये से 254 करोड़ रुपये हो गई।
आईआरबी इन्फ्रा का शुध्द मुनाफा 71 प्रतिशत बढ़ा
आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड का जून, 2008 को समाप्त तिमाही में शुध्द लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 71.20 बढ़कर 54.17 करोड़ रुपये हो गया। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 20.15 प्रतिशत बढ़कर 235.9 करोड़ रुपये हो गई।
सुब्रोस का शुध्द लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा
सुब्रोस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 7.87 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 6.55 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में कपंनी की शुध्द बिक्री पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 157.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 175.20 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2007-08 के लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने 40 प्रतिशत लाभांश की सिफारिश की है।
फीनिक्स लैम्प के मुनाफे मे 8 फीसद की वृध्दि
फीनिक्स लैम्प का 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में कर अदायगी के बाद मुनाफा 8.3 प्रतिशत बढ़कर 8.21 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्श की समान तिमाही में 7.58 करोड़ रुपये हो गया। समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 25 प्रतिशत बएकर 72.54 करोड़ रुपये से 90.48 करोड़ रुपये हो गई।