facebookmetapixel
MP Travel Mart: भोपाल में 11-13 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन, मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिशअगर आपकी उम्र 25 साल है, तो आपको शुरू में कितने रुपये का हेल्थ कवर लेना चाहिए? एक्सपर्ट से समझेंकफ सिरप मामला: तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही सहयोग – मोहन यादवTCS का बड़ा कदम: ListEngage का ₹646 करोड़ में करेगी अधिग्रहण, सेल्सफोर्स ऑपरेशन को मिलेगा बूस्टकमजोर फसल के बाद भी सोयाबीन के दाम MSP से 20% नीचे, मंडियों में भाव गिरावट के साथ बिक रहेL&T को मिला ₹15,000 करोड़ से ज्यादा का अल्ट्रा मेगा ऑर्डर, शेयरों में उछालNobel Prize 2025: हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को मिला 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कारTCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स‘भारत-पाकिस्तान को व्यापार और टैरिफ की धमकी देकर बंद कराया युद्ध’, ट्रंप ने एकबार किया दावा

HAL Maharatna Status: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स बनी भारत की 14वीं महारत्न कंपनी, वित्त मंत्री ने दी मंजूरी; जानें क्या है इसका मतलब

HAL Maharatna Status: वित्त मंत्री ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 14वें महारत्न CPSE में अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी है।

Last Updated- October 12, 2024 | 4:40 PM IST
Hindustan Aeronautics' shares jumped 55%, company's prospects strengthened due to improvement in order book and margins हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का शेयर 55% उछला, ऑर्डर बुक और मार्जिन में सुधार से कंपनी की संभावनाएं मजबूत

HAL Maharatna Status: भारत की डिफेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को आज यानी 12 अक्टूबर को ‘महारत्न’ कंपनी का दर्जा दे दिया गया है। इसके साथ ही HAL भारत की 14वीं ऐसी कंपनी बन गई है, जो महारत्न की कैटेगरी में शामिल हो गई।

HAL ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X से सार्वजनिक उद्यम विभाग (Department of Public Enterprises) की पोस्ट को रीपोस्ट किया। पोस्ट में लिखा है, ‘वित्त मंत्री ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 14वें महारत्न CPSE में अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव की पहले वित्त सचिव (finance secretary) की अध्यक्षता वाली अंतर-मंत्रालयी समिति (IMC) और कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली शीर्ष समिति ने सिफारिश की थी। HAL रक्षा उत्पादन विभाग (DoDP) CPSE है जिसका सालाना कारोबार 28162 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7595 करोड़ रुपये रहा है।’

क्या होता है महारत्न कंपनी होने का मतलब

महारत्न कंपनियां भारत की प्रमुख कंपनियां होती हैं जिन्हें भारत सरकार की तरफ से कुछ फैसले लेने की पर्याप्त स्वायत्तता (autonomy) और अधिकार दिए जाते हैं। ऐसी कंपनियां देश के सबसे प्रभावशाली और फाइनेंशियल तौर पर मजबूत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (public sector undertakings/PSU) में से होती हैं। भारत सरकार अलग-अलग मानदंडों के आधार पर केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSE/Central Public Sector Enterprises) को तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटती है-महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न।

महारत्न कंपनियों की बात करें तो यह स्टेटस उन्हें ही मिलता है, जिन्हें पहले से नवरत्न स्टेटस मिला हुआ है। किसी भी कंपनी को महारत्न का स्टेटस हासिल करने के लिए उसका लगातार तीन साल तक टैक्स के बाद एवरेज नेट प्रॉफिट (PAT) 5,000 करोड़ रुपये सालाना होना चाहिए। इसके अलावा, कंपनी का लगातार तीन साल तक सालाना टर्नओवर 25,000 करोड़ रुपये होना चाहिए। साथ ही साथ इंटरनेशनल मार्केट में पहुंच भी होनी चाहिए।

महारत्न होने का फायदा HAL सहित अन्य कंपनियों को कैसे होगा

महारत्न का दर्जा मिलने के बाद HAL के पास अपने फैसले लेने की ज्यादा स्वतंत्रता होगी। कंपनी की निवेश क्षमता में इजाफा होगा। सरकारी कंपनी होने के नाते इसे हर चीज के लिए सरकार से परमिशन की जरूरत नहीं होगी। अब, HAL किसी भी सरकारी मंजूरी की जरूरत के बिना एक प्रोजेक्ट में 5,000 करोड़ रुपये या अपनी नेट वर्थ यानी कुल संपत्ति का 15% (जो भी भविष्य में लागू हो) तक निवेश कर सकती है। किसी भी अन्य महारत्न कंपनी की तरह, HAL को भारत और इंटरनेशनल लेवल पर विलय, अधिग्रहण और रणनीतिक निवेश करने की स्वतंत्रता होगी।

HAL के जुड़ने के बाद भारत में महारत्न कंपनियों की लिस्ट

कंपनी का नाम

महारत्न स्टेटस कब मिला (साल में)

1. राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) 2010
2. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) 2010
3. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) 2010
4. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) 2010
5. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) 2011
6. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) 2013
7. भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (GAIL) 2013
8. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) 2013
9. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID) 2019
10. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) 2019
11. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) 2021
12. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (REC) 2022
13. ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) 2023
14. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) 2024

 

First Published - October 12, 2024 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट