टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी और नेटवर्क सेवा प्रदाता जीटीएल की सहयोगी कंपनी जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जीआईएल) विदेशी निवेशकों को हिस्सेदारी बेच कर तकरीबन 275 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
जीआईएल बाजार के हालात पर विचार करते हुए ग्लोबल डिपोजिटरी रिसीप्ट जीडीआर या अमेरिकन डिपोजिटरी रिसीप्ट्स (एडीआर) का रास्ता अपना सकती है।इस उद्योग से जुड़े अधिकारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी विदेशी निवेश भागीदारों की तलाश कर रही है और उसने इक्टिवी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है।
कंपनी यूरोपीय देशों में जीडीआर या एडीआर की संभावना तलाश सकती है। जीआईएल बाजार के हालात और शेयर कीमतों के आधार पर हिस्सेदारी बेचेगी।2010 तक सभी 23 सर्किलों को अपनी सेवा के दायरे में लाने की योजना बना रही जीआईएल ने अपनी विस्तार योजनाओं में तेजी लाने का फैसला किया है। फिलहाल कंपनी देश के 15 सर्किलों में अपने टेलीकॉम टावर मुहैया कराती है।
कंपनी 2011 तक अपने टावरों की संख्या बढ़ा कर 25,000 करने की भी योजना बना रही है। कंपनी के टावरों की संख्या फिलहाल 6010 है। जीआईएल 2011 तक अतिरिक्त 18,990 टावरों को स्थापित करेगी।
इस संबंध में जब जीआईएल के प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि कंपनी को विदेशी इक्विटी 49 प्रतिशत से बढ़ा कर 74 प्रतिशत करने के लिए पिछले सप्ताह एफआईपीबी मंजूरी हासिल हो चुकी है।