facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

GSK Pharma का धमाका! तिमाही मुनाफे में जबरदस्त उछाल, शेयर ने दिखाया तूफानी रुझान

31% की तेजी के बाद GSK के शेयर में गिरावट, लेकिन तिमाही नतीजे रहे शानदार! जानें आगे क्या रहेगा निवेशकों के लिए सही कदम

Last Updated- February 25, 2025 | 10:35 PM IST
GSK Pharma Q4

दवा कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स (जीएसके फार्मा) ने चालू वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में दमदार वृद्धि और सतत लाभप्रदता बरकरार रखी है। सोमवार को यह शेयर तीन महीने के उच्चस्तर 2,640 रुपये पर पहुंच गया था और 2,638 रुपये पर बंद हुआ था। इसके साथ ही पिछले सात कारोबारी दिवसों में इस शेयर में करीब 31 फीसदी की उछाल आई। हालांकि कंपनी का शेयर आज करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 2559 पर बंद हुआ।

तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 230 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 46 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व एक साल पहले के 805.26 करोड़ रुपये से 17.9 फीसदी बढ़कर 949.42 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का यह दमदार प्रदर्शन मुख्य रूप से सामान्य दवा श्रेणी में मजबूत बिक्री वृद्धि और टीके के उठाव में निरंतर वृद्धि के कारण हुआ है। हालांकि, कम कर्मचारी खर्चों के कारण एबिटा मार्जिन एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 270 आधार अंक बढ़कर 29.7 फीसदी रहा। हालांकि अन्य ऊंचे खर्चों से इसका असर खत्म हो गया।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अब्दुलकादर पूरनवाला और निशा शेट्टी ने कहा, ‘इस तिमाही में जीएसके की 18 फीसदी की राजस्व वृद्धि अन्य सूचीबद्ध दवा कंपनियों के मुकाबले काफी ज्यादा रही, जिन्होंने एक अंक में वृद्धि दर्ज की। सामान्य दवा श्रेणी (11 फीसदी), विशेषज्ञ दवाइयों (37 फीसदी) और टीका पोर्टफोलियो (15 फीसदी) में मजबूत दो अंकों की वृद्धि से कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है।’

कंपनी प्रबंधन ने कहा है कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान सभी प्रमुख उत्पाद पोर्टफोलियो ने दमदार प्रदर्शन दर्ज किया है। ऑगमेंटिन, सेफ्टम और टी-बैक्ट सहित सामान्य दवाओं के पोर्टफोलियो में प्रमुख ब्रांडों ने बाजार में स्थिति मजबूत की है और शेयर में इजाफा किया है। न्यूकाला और ट्रेलेगी के साथ कंपनी के इनोवेटिव रेस्पिरेटरी पोर्टफोलियो ने भी दमदार वृद्धि हासिल की है, जिसकी देश भर के मरीजों तक पहुंच बढ़ी है। टीका खंड में जीएसके ने बच्चों के टीकों के निजी बाजार में अपनी अव्वल स्थिति बरकरार रखी है। शिंग्रिक्स के साथ वयस्कों का टीका खंड भी रफ्तार पकड़ रहा है क्योंकि कंपनी भारत में वयस्क टीकाकरण बढ़ाने का नेतृत्व कर रही है।

First Published - February 25, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट