facebookmetapixel
कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबाव

Adani Group में बढ़ा GQG पार्टनर्स का निवेश, खरीदे 8,300 करोड़ रुपये के शेयर

मार्च तिमाही के दौरान, GQG पार्टनर्स ने जिस कंपनी में सबसे अधिक निवेश किया है वो अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस है।

Last Updated- April 18, 2024 | 12:10 PM IST
Adani Group

अदाणी समूह में इनवेस्टमेंट फर्म GQG पार्टनर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। मार्च तिमाही के दौरान GQG पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप में 8 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। कंपनी ने अदाणी समूह की 6 कंपनियों में 8,300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है।

GQG पार्टनर्स ने उनमें अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अदाणी पावर और अंबुजा सीमेंट में निवेश किया है।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में सबसे अधिक निवेश 

बता दें, मार्च तिमाही के दौरान, GQG पार्टनर्स ने जिस कंपनी में सबसे अधिक निवेश किया है वो अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस है।

फिस्डोम रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2024 तिमाही तक, अदाणी समूह की छह कंपनियों में जीक्यूजी पार्टनर्स की हिस्सेदारी का मूल्य पिछली तिमाही की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़कर 54,300 करोड़ रुपये हो गया है।

ये भी पढ़ें- Google ने किया Layoff का ऐलान, क्या AI है इस छंटनी का कारण?

जीक्यूजी के पास अब अदाणी एनर्जी में 4.53 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 5,183 करोड़ रुपये), अदाणी एंटरप्राइजेज में 3.38 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 12,298 करोड़ रुपये), अदाणी ग्रीन एनर्जी में 4.16 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 12,067 करोड़ रुपये), अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड में (मूल्य 11,792 करोड़ रुपये), अदाणी पावर में 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 10,719 करोड़ रुपये) और अंबुजा सीमेंट में 1.9 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 2,260 करोड़ रुपये) हासिल कर ली है।

First Published - April 18, 2024 | 12:06 PM IST

संबंधित पोस्ट