facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Adani Group में बढ़ा GQG पार्टनर्स का निवेश, खरीदे 8,300 करोड़ रुपये के शेयर

मार्च तिमाही के दौरान, GQG पार्टनर्स ने जिस कंपनी में सबसे अधिक निवेश किया है वो अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस है।

Last Updated- April 18, 2024 | 12:10 PM IST
Adani Group

अदाणी समूह में इनवेस्टमेंट फर्म GQG पार्टनर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। मार्च तिमाही के दौरान GQG पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप में 8 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। कंपनी ने अदाणी समूह की 6 कंपनियों में 8,300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है।

GQG पार्टनर्स ने उनमें अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अदाणी पावर और अंबुजा सीमेंट में निवेश किया है।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में सबसे अधिक निवेश 

बता दें, मार्च तिमाही के दौरान, GQG पार्टनर्स ने जिस कंपनी में सबसे अधिक निवेश किया है वो अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस है।

फिस्डोम रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2024 तिमाही तक, अदाणी समूह की छह कंपनियों में जीक्यूजी पार्टनर्स की हिस्सेदारी का मूल्य पिछली तिमाही की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़कर 54,300 करोड़ रुपये हो गया है।

ये भी पढ़ें- Google ने किया Layoff का ऐलान, क्या AI है इस छंटनी का कारण?

जीक्यूजी के पास अब अदाणी एनर्जी में 4.53 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 5,183 करोड़ रुपये), अदाणी एंटरप्राइजेज में 3.38 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 12,298 करोड़ रुपये), अदाणी ग्रीन एनर्जी में 4.16 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 12,067 करोड़ रुपये), अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड में (मूल्य 11,792 करोड़ रुपये), अदाणी पावर में 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 10,719 करोड़ रुपये) और अंबुजा सीमेंट में 1.9 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 2,260 करोड़ रुपये) हासिल कर ली है।

First Published - April 18, 2024 | 12:06 PM IST

संबंधित पोस्ट