facebookmetapixel
Budget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलाव

Adani Group में बढ़ा GQG पार्टनर्स का निवेश, खरीदे 8,300 करोड़ रुपये के शेयर

मार्च तिमाही के दौरान, GQG पार्टनर्स ने जिस कंपनी में सबसे अधिक निवेश किया है वो अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस है।

Last Updated- April 18, 2024 | 12:10 PM IST
Adani Group

अदाणी समूह में इनवेस्टमेंट फर्म GQG पार्टनर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। मार्च तिमाही के दौरान GQG पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप में 8 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। कंपनी ने अदाणी समूह की 6 कंपनियों में 8,300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है।

GQG पार्टनर्स ने उनमें अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अदाणी पावर और अंबुजा सीमेंट में निवेश किया है।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में सबसे अधिक निवेश 

बता दें, मार्च तिमाही के दौरान, GQG पार्टनर्स ने जिस कंपनी में सबसे अधिक निवेश किया है वो अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस है।

फिस्डोम रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2024 तिमाही तक, अदाणी समूह की छह कंपनियों में जीक्यूजी पार्टनर्स की हिस्सेदारी का मूल्य पिछली तिमाही की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़कर 54,300 करोड़ रुपये हो गया है।

ये भी पढ़ें- Google ने किया Layoff का ऐलान, क्या AI है इस छंटनी का कारण?

जीक्यूजी के पास अब अदाणी एनर्जी में 4.53 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 5,183 करोड़ रुपये), अदाणी एंटरप्राइजेज में 3.38 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 12,298 करोड़ रुपये), अदाणी ग्रीन एनर्जी में 4.16 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 12,067 करोड़ रुपये), अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड में (मूल्य 11,792 करोड़ रुपये), अदाणी पावर में 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 10,719 करोड़ रुपये) और अंबुजा सीमेंट में 1.9 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 2,260 करोड़ रुपये) हासिल कर ली है।

First Published - April 18, 2024 | 12:06 PM IST

संबंधित पोस्ट