facebookmetapixel
ED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार कियाBuying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्पटाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयानUS Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएस

Vodafone Idea को $800 मिलियन का निवेश! GQG और SBI म्यूचुअल फंड ने बढ़ाये हाथ

वोडाफोन आइडिया को 5G नेटवर्क रोल आउट और कर्ज चुकाने में मदद करेगा निवेश

Last Updated- April 12, 2024 | 5:08 PM IST
कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये हो गया, Arpu 146 रुपये पर, Vodafone Idea Q4 results: Company's net loss widens to Rs 7,675 crore, Arpu at Rs 146

निवेश फर्म GQG पार्टनर्स और भारतीय स्टेट बैंक म्यूचुअल फंड मिलकर भारतीय दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया की 2.16 अरब डॉलर की शेयर ऑफरिंग में 800 मिलियन डॉलर तक निवेश करने की योजना बना रहे हैं। यह जानकारी मामले से जुड़े दो सूत्रों ने दी।

500 मिलियन डॉलर के निवेश की योजना बना रही GQG

सूत्रों के मुताबिक, GQG, जिसका नेतृत्व भारत में जन्मे राजीव जैन करते हैं, लगभग 500 मिलियन डॉलर (लगभग 3,900 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बना रहा है। एसबीआई म्यूचुअल फंड 200 मिलियन डॉलर से 300 मिलियन डॉलर (लगभग 1,560 करोड़ रुपये से 2,340 करोड़ रुपये) के बीच निवेश करने पर विचार कर रहा है।

खबर आने के बाद, वोडाफोन आइडिया के शेयर दिन के शुरुआती नुकसान को कम करते हुए लगभग 12.95 रुपये पर बंद हुए।

कर्ज में डूबी हुई वोडाफोन आइडिया 2018 में बनाई गई थी। इस दौरान वोडाफोन ग्रुप ने आइडिया सेल्युलर के साथ विलय कर दिया था। वोडाफोन की इस कंपनी में 25% से अधिक हिस्सेदारी है। यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, लेकिन रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने पिछले कुछ सालों में इसकी बाजार हिस्सेदारी छीन ली है।

Also Read: Vodafone Idea को $800 मिलियन का निवेश! GQG और SBI म्यूचुअल फंड ने बढ़ाये हाथ

भारत सरकार इस कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक है, जिसके पास 30% से अधिक हिस्सेदारी है। कंपनी ने 2022 में सरकार के बकाया पैसे को कंपनी के शेयरों में बदल दिया था। वोडाफोन आइडिया 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक नए शेयर बेचने की योजना बना रही है।

GQG और एसबीआई म्यूचुअल फंड वोडाफोन आइडिया में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं। यह निवेश संस्थागत कोटा के तहत किया जाएगा, जो भारत की सबसे बड़ी सेकंडरी ऑफरिंग होगी। हालांकि, उनके निवेश का अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है। निवेश बैंक जेफरीज, एक्सिस कैपिटल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस शेयर बिक्री का मैनेजमेंट कर रहे हैं।

वोडाफोन आइडिया का कहना है कि वह इस पैसे का उपयोग अपने 4जी नेटवर्क का विस्तार करने, 5जी नेटवर्क स्थापित करने और करों और बकाया का भुगतान करने के लिए करेगा।

राजीव जैन का गिरती शेयर वाली कंपनियों में निवेश का इतिहास रहा है

GQG के राजीव जैन का इतिहास है कि वे गिरती शेयर कीमतों वाली कंपनियों में निवेश करते हैं और उनसे मुनाफा कमाते हैं। पिछले साल, उन्होंने अदाणी समूह में अरबों का दांव लगाया था, जब समूह के शेयर शॉर्ट-सेलर के आरोप के बाद आधे हो गए थे।

बहरहाल, अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर जीक्यूजी के निवेश के बाद से दोगुने से अधिक हो गए हैं। जीक्यूजी 100 बिलियन डॉलर से अधिक की वैश्विक संपत्ति और 20 बिलियन डॉलर से अधिक की भारतीय संपत्ति को मैनेज करता है।

जैन ने हाल के सालों में भारत की आर्थिक संभावनाओं पर पॉजिटिव कॉमेंट किया है। वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने फरवरी में इक्युटी और डेट के जरिए 5.4 बिलियन डॉलर जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। यह पैसा कंपनी को कर्ज चुकाने, अपने नेटवर्क का विस्तार करने और प्रतिस्पर्धा में बने रहने में मदद करेगा। वोडाफोन आइडिया के शेयर इस साल 22% गिर गए हैं, जबकि बाजार में 3% की वृद्धि हुई है। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - April 12, 2024 | 5:08 PM IST

संबंधित पोस्ट