facebookmetapixel
गिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टमGold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेट

‘EV उद्योग में सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा की है’- मारुति सुजूकी चेयरमैन आरसी भार्गव

हम सरकार की ऐसी किसी भी योजना का समर्थन करते हैं जो देश में नए निवेश और नई तकनीक आने को प्रोत्साहित करती है।

Last Updated- March 15, 2024 | 11:11 PM IST
R C Bhargava, Chairman, Maruti Suzuki

मारुति सुजूकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने सुरजीत दास गुप्ता के साथ बातचीत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार की नई योजना का समर्थन किया, जिससे टेस्ला जैसी कंपनियों के भारत आने और अपनी इलेक्ट्रिक कारें बेचने की संभावना बढ़ेगी। प्रमुख अंश …

क्या आपको सरकार की उस घोषणा से कोई चिंता है जिसमें टेस्ला जैसी कार विनिर्माताओं को अब 35,000 डॉलर और उससे अधिक के सीआईएफ मूल्य वाली कारों पर 15 प्रतिशत के कम शुल्क पर अपनी कारों का आयात करने की अनुमति दी गई है, बशर्ते वे तीन साल बाद विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 50 करोड़ डॉलर का निवेश करें?

मेरा रुख बिल्कुल साफ है। हम सरकार की ऐसी किसी भी योजना का समर्थन करते हैं जो देश में नए निवेश और नई तकनीक आने को प्रोत्साहित करती है। हमें उम्मीद है कि ऐसा ही होगा। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में भारतीय घरेलू उद्योग की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए हैं और उन्हें लागू किया है। यह उद्योग देश में अपनी शैशव अवस्था में है और इसे बहुत अधिक सुरक्षा की आवश्यकता है। इसलिए अगर कोई नकारात्मक प्रभाव या क्षति होती है तो वह न्यूनतम होगी।

क्या आपको लगता है कि सुरक्षा के ये उपाय पर्याप्त हैं?

बेशक। केवल 35,000 डॉलर से अधिक की कारों के आयात की अनुमति देकर, जो तेल-गैस इंजन वाली श्रेणी में बाजार का काफी छोटा हिस्सा है और इलेक्ट्रिक वाहनों में भी सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा दी है। इसके अलावा उसने आयात की जाने वाली कारों की संख्या भी सीमित कर दी है जिसका हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

क्या आपको लगता है कि इस योजना के तहत वैश्विक कंपनियां भारत आएंगी?

मुझे विश्वास है कि अगर वे बाजार देखेंगी तो यूरोप और वियतनाम की कार विनिर्माताओं तथा टेस्ला की तरह आएंगी।

तो आप कह रहे हैं कि भारत में ईवी विनिर्माताओं को कोई चिंता नहीं होनी चाहिए?

बिल्कुल। उन्हें अन्य चुनौतियों से जूझना होगा – जैसे क्या देश में ग्राहकों के लिए पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन हैं ताकि वे लंबी दूरी के बारे में सहज महसूस कर सकें। किसी सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक कार का बिक्री मूल्य क्या है। तेल-गैस इंजन वाले और उसी के समान ईवी मॉडल के बीच कीमत में कितना अंतर है तथा क्या यह कम परिचालन लागत से बेअसर हो जाएगा। ये बातें अधिक महत्वपूर्ण हैं।

First Published - March 15, 2024 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट