facebookmetapixel
सीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिट

जेट के स्लॉट के लिए सरकार ने किया है आश्वस्त

Last Updated- December 12, 2022 | 8:01 AM IST

बीएस बातचीत
पिछले साल अक्टूबर में भारतीय विमानन क्षेत्र में एक ही सवाल उठ रहा था : कौन है मुरारी लाल जालान और वह इस क्षेत्र में उतरने की हिम्मत कैसे कर रहे हैं। जालान और उनकी साझेदार कालरॉक कैपिटल को बैंकरों ने जेट एयरवेज को शुरू करने की मंजूरी दे दी है, जो दो साल पहले दिवालिया हो गई थी। मीडिया से पहली बातचीत में जालान ने अरिंदम मजूमदार को बताया कि आखिर उन्होंने जेट का अधिग्रहण क्यों किया और महामारी के दौरान किसी विमानन कंपनी को शुरू करने में किस तरह के मौके हैं। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:
आप विमानन क्षेत्र से किसी भी तरह नहींं जुड़े रहे हैं। इस में दिलचस्पी क्यों हुई?
वास्तव में ऐसा नहीं है कि यह अचानक हुआ। हम जेट एयरवेज की बोली पर एक साल से ज्यादा समय से काम कर रहे थे। कोविड के चलते हमने इसमें तेजी लाई और सरकार ने भी हमें मदद की पेशकश की। इसलिए यह हो पाया।

भारतीय विमानन कारोबार में गलाकाट प्रतिस्पर्धा है और कई नाकामियां भी मौजूद हैं। भारतीय बाजार को लेकर आपका क्या नजरिया है?
सौभाग्य से मेरे लिए स्थिति पूरी तरह से अलग है। मैंने कारोबार में तब प्रवेश किया जब बाजार दबाव में था। ऐसे में हमें सबकुछ सही दाम पर मिल गया। पूरी दुनिया में शायद यह एकमात्र विमानन कंपनी होगी जिसके ऊपर कोई बड़ी देनदारी नहीं होगी। हम अन्य से बेहतर स्थिति में होंगे। ऐसे में स्थितियां मेरे लिए बिल्कुुल अलग होगी, जहां हमारे पास स्थापित ब्रांड होगा, लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी।

पट्टा देने वालों, विदेशी हवाईअड्डों के बकाए पर आप क्या कहेंगे?
मेरी समझ कहती है कि एनसीएलटी की तरफ से मेरी समाधान योजना की मंजूरी के बाद हमें कोई छुपा खर्च या देनदारी नहीं नजर आ रही है। हमें भरोसा है कि हम साफ-सुथरे तरीके से शुरुआत करेंगे और मुझे नहीं लगता कि कोई परेशानी का सामना करना होगा।

क्या जेट एयरवेज के पुराने कारोबारी साझेदारों से इस संबंध में आपकी कोई बात हुई है?
बोली लगाने का फैसला करते समय से ही हम उनसे बातचीत कर रहे हैं। यह प्रक्रिया जारी रहेगी। हम एनसीएलटी से हमारी योजना की मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं और उसके बाद हम उनके साथ अनुबंध को अंतिम रूप देंगे।
जेट की समाधान प्रक्रिया के दो साल से ज्यादा हो चुके हैं। विदेशी निवेशक होने के नाते क्या आप इस रफ्तार को लेकर चिंतित हैं?
मैं प्रक्रिया की गति को लेकर चिंतित नहीं हूं। चीजें सही दिशा में जा रही हैं। हमें समझना होगा कि महामारी के कारण दुनिया अप्रत्याशित दौर से गुजर रही है और अभी भी चीजें तेज गति से आगे बढ़ रही हैं। निश्चित तौर पर कारोबारी होने के नाते मैं चाहूंगा कि कल का काम आज हो जाए, लेकिन जब आप किसी सिस्टम मेंं हों तो कल का काम कल ही होगा। ऐसे में बिना वजह देरी नहीं हो रही है। हम सहज स्थिति में हैं।

क्या आपके साझेदार भी ऐसा ही आशावाद जता रहे हैं?
हां, उसे भी भारत में मिल रहे मौके को लेकर भरोसा है।

लेकिन एनसीएलटी की सुस्त प्रक्रिया ने 2021 की गर्मियोंं में शुरुआत की आपकी योजना को पटरी से उतार दिया। अब शुरुआत कब से करने पर विचार कर रहे हैं?
हम इस पर काम कर रहे हैं। गर्मियों का सीजन मार्च के आखिर से अक्टूबर के आखिर तक रहता है। ऐसे में मुझे लगता है कि हम इसी समयसारणी के मुताबिक शुरुआत कर पाएंगे – चार से छह महीने में। क्या हम इस समयसारणी के शुरू में या आखिर में आगाज करेंंगे, इसका फैसला अभी होना बाकी है।

जेट की शुरुआत करने की पूरी योजना एयरपोर्ट पर प्राइमरी स्लॉट व द्विपक्षीय अधिकार पर निर्भर करेगी। आपको यह वापस मिलने का कितना भरोसा है?
कोविड ने मेरे लिए स्थितियां बेहतर बना दी है। ज्यादातर एयरपोर्ट की क्षमता सुधरी है और उड्डयन मंत्रालय के साथ हमारी बातचीत में उन्होंने हमें कहा है कि जो भी जरूरत होगी, हमें मिलेगा।

स्लॉट मिलने में क्या आपको प्रतिस्पर्धी विमानन कंपनी से किसी तरह की चुनौती दिख रही है?
मुझे इस तरह की समस्या नहीं दिख रही है। सरकार ने हमें मदद का आश्वासन दिया है। आज इस पर बातचीत करना जल्दबाजी होगी। जब हमारे विमान आने शुरू होंगे तब मुझे स्लॉट और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के अधिकार वापस मिलने का भरोसा है।

First Published - February 21, 2021 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट