facebookmetapixel
30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकस

सरकारी कंपनी REC सिर्फ 2% में बेच रही 2,848 करोड़ का बैड लोन! जानिए क्यों उठाना पड़ रहा 98% का नुकसान

REC ने उन कंपनियों और निवेशकों से 28 जनवरी तक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) मांगे हैं, जो इस बैड लोन को खरीदने में रुचि रखते हैं।

Last Updated- January 07, 2025 | 9:44 PM IST
REC

REC: सरकारी कंपनी REC लिमिटेड ने अपने 2,848 करोड़ रुपये के बैड लोन को बेचने का ऐलान किया है। यह कर्ज कॉर्पोरेट पावर लिमिटेड (CPL) का है, जिसे एक स्विस चैलेंज नीलामी के जरिए बेचा जाएगा। शुरुआत हो चुकी है, और पहला एंकर बिड 58.65 करोड़ रुपये पर रखा गया है। अगर कोई दूसरी बिड नहीं आई, तो REC को इस डील से केवल 2.05% रकम वापस मिलेगी, यानी करीब 98% का नुकसान उठाना पड़ेगा।

CPL को 2006 में अभिजीत ग्रुप ने शुरू किया था। इसका मकसद झारखंड के लातेहार जिले में 540 मेगावाट का पावर प्लांट लगाना था। लेकिन कंपनी की हालत खराब हुई और अब यह लिक्विडेशन यानी खत्म होने की प्रक्रिया में है। REC का CPL में हिस्सा एक टर्म लोन के जरिए है, जिसे कई बैंकों के ग्रुप ने दिया था। इस लोन में REC का 19.55% हिस्सा है।

REC ने उन कंपनियों और निवेशकों से 28 जनवरी तक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) मांगे हैं, जो इस बैड लोन को खरीदने में रुचि रखते हैं।

  • काउंटर बिड 2 फरवरी तक जमा करनी होगी।
  • नीलामी 5 फरवरी को होगी।
  • काउंटर बिड एंकर बिड से कम से कम 3 करोड़ रुपये ज्यादा होनी चाहिए।
  • अगर कोई काउंटर बिड आती है, तो एंकर बिडर को मौका दिया जाएगा कि वह उस बिड को बराबर कर सके या उससे ज्यादा बोली लगा सके। अगर कोई काउंटर बिड नहीं आती, तो एंकर बिड ही जीत जाएगी।

CPL की कहानी क्यों दिलचस्प है?

CPL को पहले दिवालिया घोषित किया गया था। वेदांता लिमिटेड ने इसे बचाने के लिए एक प्लान दिया था, लेकिन वह नियमों के मुताबिक सही नहीं पाया गया। इसके बाद कंपनी को लिक्विडेशन में डाल दिया गया। इतना ही नहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने CPL और इसके प्रमोटर्स के खिलाफ 4,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग केस में 500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। ये आरोप हैं कि कंपनी और इसके प्रमोटर्स ने जालसाजी और धोखाधड़ी करके बैंक को चूना लगाया।

नीलामी का क्या होगा असर?

अगर REC को इस नीलामी में अच्छी काउंटर बिड मिलती है, तो यह कंपनी के लिए नुकसान कम करने का मौका हो सकता है। लेकिन फिलहाल, 98% का नुकसान REC के लिए बड़ी चुनौती है। अब सबकी नजरें 5 फरवरी को होने वाली स्विस चैलेंज नीलामी पर हैं। क्या REC को बेहतर डील मिलेगी, या एंकर बिड ही जीत जाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा।

First Published - January 7, 2025 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट