facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

10,000 स्टार्टअप को AI सक्षम बनाएगी गूगल

गूगल AI के साथ भारतीय स्टार्टअप परिवेश को आगे बढ़ाने के लिए तैयार

Last Updated- July 17, 2024 | 11:48 PM IST
Google India's net profit in the last financial year increased by 6% to Rs 1,425 crore Google India का पिछले वित्त वर्ष में नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 1,425 करोड़ रुपये पर पहुंचा

]प्रौद्योगिकी दिग्गज गूगल ने कहा कि वह अपने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) के साथ भारतीय स्टार्टअप परिवेश को आगे बढ़ाने के लिए लंबे समय से प्रतिबद्ध है। इस साल बेंगलूरु में हुए गूगल आई/ओ कनेक्ट में गूगल ने कहा कि वह भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर मेइती स्टार्टअप हब के साथ काम कर रही है ताकि भारत की 10,000 स्टार्टअप को जेनरेटेवि AI में सक्षम बनाया जा सके।

गूगल डीपमाइंड के वरिष्ठ निदेशक सेशु अज्जारापु ने कहा, ‘भारतीय स्टार्टअप AI क्रांति के अगुआ बनने जा रहे हैं।’ गूगल की बिल्ड विद AI श्रृंखला से पहले ही देश के 43 शहरों के 25 हजार डेवलपर जुड़ चुके हैं। उन्हें कंपनी के हालिया AI और मशीन लर्निंग का अनुभव दिया जा रहा है।

ग्लोबल जेमिनी एपीआई डेवलपर कंपीटिशन उन ऐप्लीकेशन्स पता लगाना जारी रखता हैजो AI नवोन्मेष को आगे बढ़ाते हैं। स्टार्टअप एक्सेलेरेटर के लिए 3 महीने का इक्विटी फ्री गूगलः AI फर्स्ट प्रोग्राम भी है। यह AI, एमएल, यूएक्स, एंड्रॉयड, वेब, प्रोडक्ट, लीडरशिप और ग्रोथ के लिए AI-फर्स्ट स्टार्टअप की मदद कर रहा है।

गूगल ने कहा कि वह भारत के स्टार्टअप को उसकी मदद से मिल रही प्रगति से काफी प्रोत्साहित है। उदाहरण के लिए आई/ओ कनेक्ट में तीन स्टार्टअप कंपनियों ने जेमिनी का लाभ लेते हुए परिवर्तनकारी प्रभाव दिखाए। वे वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान कर रहे हैं। एक स्टार्टअप मीको.AI ने बच्चों को पढ़ाने और व्यस्त रखने के लिए एक AI रोबोट तैयार किया है।

कंपनी ने आयु के अनुसार उपयुक्त, सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील और क्षेत्रीय तौर पर प्रासंगिक AI इंटरैक्शन को प्राथमिकता देते हुए दस वर्षों में AI मॉडल तैयार किया है। इसके लिए उसने गूगल जेमिनी की मदद ली है। मीको.AI के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी स्नेह वासवानी ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मीको रोबोट दुनिया भर के बच्चों के लिए सुरक्षित, विश्वसनीय और सांस्कृतिक तौर से उपयुक्त संवाद उपलब्ध कराए और इसे हासिल करने में जेमिनी महत्त्वपूर्ण है।’

दूसरी कंपनी कार्य AI के जरिये आर्थिक अवसर देते हुए निम्न आय वाले लोगों को सशक्त बनाने के मिशन पर है। कार्य का डिजिटल वर्क प्लेटफॉर्म अपने प्रतिभागियों को घर बैठे ही डेटासेट बनाने की सुविधा देता है।

कंपनी पहले से ही भारत में अपने साझेदारों को स्थानीय न्यूनतम वेतन से 20 गुना अधिक कमाने में दक्ष बना रही है। वहीं एक अन्य कंपनी क्रॉपिन ने दिखाया कि कैसे वह कृषि खाद्य कारोबार और सरकारों को सशक्त बना रही है। कंपनी आंकड़ों के जरिये दुनिया भर में कृषि उत्पादकता बढ़ाने में सक्षम है।

First Published - July 17, 2024 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट