facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

Google Vs CCI : अपने ऐप्स प्लेस्टोर से फौरन अलग कर सकती है गूगल

Last Updated- January 24, 2023 | 9:19 PM IST
Google

टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल प्लेस्टोर के साथ जुड़े ऐप्लिकेशन अलग करने के लिए मोबाइल के मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के साथ काम कर रही है। अभी हैंडसेट कंपनियों को गूगल के 9 ऐप्स पहले से इंस्टॉल करने ही पड़ते हैं। मगर पिछले शुक्रवार को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के साथ बातचीत के बाद गूगल यह अनिवार्यता खत्म कर रही है।

ओईएम कंपनियों से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस कदम से ऐप्स को अदालत द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर प्लेस्टोर से अलग करने की प्रक्रिया तेज हो सकती है।

सर्वोच्च न्यायालय ने सीसीआई का आदेश लागू करने के लिए गूगल को शुक्रवार तक की मोहलत दी है। मगर माना जा रहा है कि गूगल सीसीआई से कह सकता है कि आदेश के अन्य निर्देश लागू करने के लिए और समय की दरकार होगी। इन निर्देशों में प्रतिस्पर्धी ऐप स्टोरों को गूगल प्ले स्टोर में आने की इजाजत देना शामिल है, जिसे साइडलोडिंग कहा जाता है।

गूगल का कहना है कि इससे सुरक्षा और मैलवेयर की चिंता पैदा हो जाएगी, जिन पर काबू गूगल के हाथ में नहीं होगा। सीसीआई ने गूगल को ऐप साइलोडिंग की सुविधा देने का आदेश दिया था। मगर गूगल ने यह नहीं बताया कि ओईएम के साथ किन मुद्दों पर बातचीच हुई है।

सूत्रों ने कहा कि गूगल ने मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों से कहा है कि वह पहले ही साइडलोडिंग की इजाजत दे रही है। उदाहरण के लिए भारत में कई गेमिंग कंपनियों के ऐप्स उनकी वेबसाइटों से डाउनलोड किए जा सकते हैं। ऐसा करते समय उपकरण या व्यक्तिगत डेटा के संभावित नुकसान की चेतावनी देने के लिए एक पॉप-अप संदेश आता है।

घटनाक्रम के जानकार सूत्रों ने कहा कि ओईएम के पास अब कई विकल्प होंगे। वे गूगल के ऐप्स के बगैर केवल प्लेस्टोर का वितरण कर सकते हैं, मौजूदा बंडलिंग चला सकते हैं यानी ऐप्स को प्री-इंस्टॉल कर सकते हैं और चाहें तो चुनिंदा ऐप्स भी डाल सकते हैं।

मोबाइल कंपनियां ग्राहकों को गूगल का कोई भी ऐप हटाने का विकल्प भी दे सकती हैं। जानकारों का कहना है कि इसके लिए मौजूदा मोबाइल ऐप्लिकेशन वितरण समझौते (एमएडीए) में फेरबदल करना होगा। एमएडीए के तहत मूल उपकरण विनिर्माताओं को अभी गूगल सर्च, यूट्यूब, डुओ, क्रोम, गूगल प्ले म्यूजिक, गूगल प्ले मूवीज, गूगल फोटोज, जीमेल, गगूल ड्राइव आदि ऐप्स लेने ही पड़ते हैं।

सूत्रों का कहना है कि जहां तक संभव होगा, गूगल सीसीआई के आदेश को तत्काल लागू करेगी। जिन जिन बदलावों के लिए विशेष तौर पर भारत में तकनीकी बदलाव करने होंगे, उसके लिए सीसीआई से कुछ हफ्तों की मोहलत मांगी जा सकती है। जहां तकनीक में व्यापक बदलाव की जरूरत होगी वहां विस्तृत चर्चा करनी पड़ेगी।

ऐंड्रॉयड फोर्क्स ऐसा ही क्षेत्र है। ऐंड्रॉयड के ओपन सोर्स का उपयोग कई डेवलपर अपने वैरिएंट बनाने के लिए करते हैं, जिन्हें ऐंड्रॉयड फोर्क्स कहा जाता है। सैमसंग, एचटीसी और कुछ अन्य कंपनियों ने ऐसा किया है। सीसीआई के आदेश में कहा गया है कि गूगल अपनी प्ले सेवाएं ऐसे ऐंड्रॉयड फोर्क्स को देने से मना नहीं कर सकती है, जिनमें गूगल के ऐप इन्स्टॉल न हों।

First Published - January 24, 2023 | 9:19 PM IST

संबंधित पोस्ट