दुनिया में आर्थिक मंदी की ख़बरों के बीच कई छोटी-बड़ी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। ऐसा करने वाली कंपनियों की लिस्ट में Google भी शामिल है।
गूगल ने कुछ समय पहले ही कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की थी। तब गूगल के सीईओ (Google CEO) सुंदर पिचाई ने कहा था कि यह बुरा समय है और उन्हें ऐसा करते हुए बुरा लग रहा है। हालांकि, Google ने अब अपने CEO सुंदर पिचाई की सैलरी में इजाफा किया है।
मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक़, इस हफ्ते गूगल कंपनी की मीटिंग में सीईओ सुंदर पिचाई को ट्रैवल, एंटरटेनमेंट बजट में कटौती और संभावित छंटनी से संबंधित एम्प्लॉई के कड़े सवालों का सामना करना पड़ा।
गूगल के कर्मचारी बड़े पैमाने पर छंटनी करने के बीच CEO की सैलरी बढ़ाए जाने पर भी ख़ासा नाराज नजर आ रहे हैं। पिछले साल गूगल की सीईओ की सैलरी बढ़कर 22.6 करोड़ डॉलर कर दी गई थी। पिचाई के इस सैलरी पैकेज में करीब 21.8 करोड़ डॉलर के स्टॉक शामिल हैं, जो उन्हें हर तीन साल में अवार्ड के तौर पर मिलते हैं।
गूगल ने कुछ समय पहले ही निकाले थे 12 हजार कर्मचारी
रिपोर्ट के मुताबिक, पिचाई की सैलरी में कटौती नहीं करने के लिए कंपनी के दूसरे एम्प्लॉई ने आपत्ति जताई थी, जबकि कंपनी कॉस्ट कटिंग के चलते 12,000 लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है। साथ ही कंपनी के खर्चों को कंट्रोल में करने के लिए एम्प्लॉई को मिलने वाले भत्ते और सुविधाओं में भी कटौती की गई है।