facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Adani Group के लिए अच्छी खबर! अदाणी पोर्ट का कार्गो वॉल्यूम अगस्त में 17 फीसदी बढ़ा

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि इसी अवधि के दौरान उसने कार्गो वाली 1776 ट्रेनों को भी संभाला, जिसमें 1532 कंटेनर ट्रेनें शामिल हैं।

Last Updated- September 04, 2023 | 12:34 PM IST
Adani Ports orders eight harbor tugs from Cochin Shipyard, deal value Rs 450 crore अदाणी पोर्ट्स ने कोचीन शिपयार्ड को आठ हार्बर टग का ऑर्डर दिया, सौदा की रकम 450 करोड़ रुपये

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के लिए एक अच्छी खबर आई है। मुंद्रा पोर्ट (Mundra port) का संचालन करने वाली समूह की कंपनी अदाणी पोर्ट (Adani Ports) ने अगस्त 2023 में अब तक के किसी माह में सबसे ज्यादा कार्गो वॉल्यूम को संभाला है।

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि इस अवधि के दौरान उसने कार्गो वाली 1776 ट्रेनों को भी संभाला, जिसमें 1532 कंटेनर ट्रेनें शामिल हैं।

अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) ने फाइलिंग में कहा, “हमारे प्रमुख बंदरगाह मुंद्रा ने 1.53 करोड़ मेट्रिक टन की अपनी अब तक की उच्चतम मासिक कार्गो मात्रा दर्ज की है। बंदरगाह ने 1776 ट्रेनों की अब तक की सबसे अधिक संख्या को भी संभाला, जिसमें 1532 कंटेनर ट्रेनें शामिल हैं।”

कंपनी ने कहा कि यह एकमात्र बड़ी उपलब्धि नहीं है जिसे मुंद्रा पोर्ट ने इस वर्ष अब तक संभाले गए वॉल्यूम के मामले में हासिल किया है।

Also Read: Paytm News: फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा बने पेटीएम के सबसे बड़े शेयरहोल्डर और एकलौते SBO

इस साल जुलाई में मुंद्रा बंदरगाह ने 5,300 से ज्यादा बीस-फुट वाले कंटेनर (TEU) को संभाला। इसके साथ, बंदरगाह पर हैंडलिंग लगभग 4,900 टीईयू के पूर्व-चक्रवात बिपरजॉय स्तर को पार कर गई। चक्रवात ने बंदरगाह परिचालन को बाधित कर दिया था और लगभग छह दिनों के लिए परिचालन में रुकावट आई थी।

कंटेनर हैंडलिंग में Q1FY24 के दौरान सालाना आधार पर 4.4 प्रतिशत की वृद्धि: Adani Ports

चक्रवात बिपरजॉय के कारण हुई परेशानी के बावजूद मुंद्रा बंदरगाह ने कंटेनर हैंडलिंग में Q1FY24 के दौरान सालाना आधार पर 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वहीं, एक नया बर्थ टी3 चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चालू हो जाएगा जिसकी क्षमता 8 लाख TEU होगी।

इस साल मई में अदाणी समूह की अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक के सबसे अधिक 12.05 करोड़ मेट्रिक टन रेल कार्गो को संभाला था, जो पिछले सबसे ज्यादा स्तर 9.86 करोड़ मेट्रिक टन को पार कर गया।

Also Read: iPhone 15 Launch: दुनिया के साथ इस बार भारतीय भी कर सकेंगे iPhone 15 को अनबॉक्स, Apple कर रही बड़ी तैयारी

बता दें कि APSEZ मुंद्रा बंदरगाह का संचालन करती है। मुंद्रा भारत में सबसे बड़ा कंटेनर हैंडलिंग बंदरगाह है। इसने वित्त वर्ष 2022-23 में 66 लाख से अधिक टीईयू को संभाला है, जिससे यह देश के उत्तर और मध्य भागों के लिए एक महत्वपूर्ण बंदरगाह बन गया है।

इसके अलावा कंटेनर और तरल पदार्थ और गैस कार्गो की मात्रा में वृद्धि के कारण APSEZ की कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 3.42 करोड़ मेट्रिक टन हो गई।

First Published - September 4, 2023 | 11:14 AM IST

संबंधित पोस्ट