facebookmetapixel
Stocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: बाजार में तेजी के संकेत, Infosys बायबैक और IPO पर रहेगी नजर50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदा

Adani Group के लिए अच्छी खबर! अदाणी पोर्ट का कार्गो वॉल्यूम अगस्त में 17 फीसदी बढ़ा

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि इसी अवधि के दौरान उसने कार्गो वाली 1776 ट्रेनों को भी संभाला, जिसमें 1532 कंटेनर ट्रेनें शामिल हैं।

Last Updated- September 04, 2023 | 12:34 PM IST
Adani Ports orders eight harbor tugs from Cochin Shipyard, deal value Rs 450 crore अदाणी पोर्ट्स ने कोचीन शिपयार्ड को आठ हार्बर टग का ऑर्डर दिया, सौदा की रकम 450 करोड़ रुपये

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के लिए एक अच्छी खबर आई है। मुंद्रा पोर्ट (Mundra port) का संचालन करने वाली समूह की कंपनी अदाणी पोर्ट (Adani Ports) ने अगस्त 2023 में अब तक के किसी माह में सबसे ज्यादा कार्गो वॉल्यूम को संभाला है।

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि इस अवधि के दौरान उसने कार्गो वाली 1776 ट्रेनों को भी संभाला, जिसमें 1532 कंटेनर ट्रेनें शामिल हैं।

अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) ने फाइलिंग में कहा, “हमारे प्रमुख बंदरगाह मुंद्रा ने 1.53 करोड़ मेट्रिक टन की अपनी अब तक की उच्चतम मासिक कार्गो मात्रा दर्ज की है। बंदरगाह ने 1776 ट्रेनों की अब तक की सबसे अधिक संख्या को भी संभाला, जिसमें 1532 कंटेनर ट्रेनें शामिल हैं।”

कंपनी ने कहा कि यह एकमात्र बड़ी उपलब्धि नहीं है जिसे मुंद्रा पोर्ट ने इस वर्ष अब तक संभाले गए वॉल्यूम के मामले में हासिल किया है।

Also Read: Paytm News: फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा बने पेटीएम के सबसे बड़े शेयरहोल्डर और एकलौते SBO

इस साल जुलाई में मुंद्रा बंदरगाह ने 5,300 से ज्यादा बीस-फुट वाले कंटेनर (TEU) को संभाला। इसके साथ, बंदरगाह पर हैंडलिंग लगभग 4,900 टीईयू के पूर्व-चक्रवात बिपरजॉय स्तर को पार कर गई। चक्रवात ने बंदरगाह परिचालन को बाधित कर दिया था और लगभग छह दिनों के लिए परिचालन में रुकावट आई थी।

कंटेनर हैंडलिंग में Q1FY24 के दौरान सालाना आधार पर 4.4 प्रतिशत की वृद्धि: Adani Ports

चक्रवात बिपरजॉय के कारण हुई परेशानी के बावजूद मुंद्रा बंदरगाह ने कंटेनर हैंडलिंग में Q1FY24 के दौरान सालाना आधार पर 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वहीं, एक नया बर्थ टी3 चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चालू हो जाएगा जिसकी क्षमता 8 लाख TEU होगी।

इस साल मई में अदाणी समूह की अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक के सबसे अधिक 12.05 करोड़ मेट्रिक टन रेल कार्गो को संभाला था, जो पिछले सबसे ज्यादा स्तर 9.86 करोड़ मेट्रिक टन को पार कर गया।

Also Read: iPhone 15 Launch: दुनिया के साथ इस बार भारतीय भी कर सकेंगे iPhone 15 को अनबॉक्स, Apple कर रही बड़ी तैयारी

बता दें कि APSEZ मुंद्रा बंदरगाह का संचालन करती है। मुंद्रा भारत में सबसे बड़ा कंटेनर हैंडलिंग बंदरगाह है। इसने वित्त वर्ष 2022-23 में 66 लाख से अधिक टीईयू को संभाला है, जिससे यह देश के उत्तर और मध्य भागों के लिए एक महत्वपूर्ण बंदरगाह बन गया है।

इसके अलावा कंटेनर और तरल पदार्थ और गैस कार्गो की मात्रा में वृद्धि के कारण APSEZ की कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 3.42 करोड़ मेट्रिक टन हो गई।

First Published - September 4, 2023 | 11:14 AM IST

संबंधित पोस्ट