facebookmetapixel
पूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्ग

NCDs के जरिए 1,250 करोड़ रुपये जुटाएगी GHIAL

Last Updated- December 09, 2022 | 3:41 PM IST
GDP Growth

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GHIAL) घरेलू बाजार से गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCDs) के माध्यम से 1,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी पर 30 करोड़ डॉलर के विदेशी मुद्रा का कर्ज है। इस कर्ज का आंशिक रूप से भुगतान करने के लिए कंपनी रकम जुटाने की योजना पर काम कर रही है।

अप्रैल 2024 तक करना है पुनर्भुगतान

GHIAL के बॉन्ड, जिनकी कूपन दर 5.37 प्रतिशत है, उनका अप्रैल 2024 तक पुनर्भुगतान होना है। इन्हें कम ब्याज दर पर 10 साल के एनसीडी के साथ आंशिक रूप से पुनर्वित्त (refinance)किया जाएगा। रेटिंग एजेंसी ICRA ने एक बयान में कहा, ‘ AA’ रेटिंग वाले NCDs इसकी कर्ज मैच्योरिटी प्रोफ़ाइल को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

ICRA ने अपग्रेड की GHIAL की क्रेडिट प्रोफाइल

ICRA ने GHIAL के क्रेडिट प्रोफाइल को ‘स्थिर’ से ‘सकारात्मक’ तक अपग्रेड किया है। रेटिंग एजेंसी ने फरवरी 2026 में पुनर्भुगतान वाले विदेशी बॉन्डों के पुनर्वित्त जोखिम को चिह्नित किया। लेकिन रेटिंग एजेंसी ने कहा कि मजबूत व्यावसायिक जोखिम प्रोफाइल और स्वस्थ नकदी प्रवाह कंपनी को असाधारण वित्तीय लचीलापन प्रदान करते है। इस कारण कंपनी तय समय में बॉन्डों को पुनर्वित्त करने में सक्षम होगी।

First Published - December 5, 2022 | 1:45 PM IST

संबंधित पोस्ट