facebookmetapixel
वेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: आईटी शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26300 के नीचे फिसलाTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत

Gateway 3.0 to AI ‘RAY’: रेजरपे ने पेश किए कई फिनटेक उत्पाद

Razorpay ने कहा कि उसके पेमेंट गेटवे (पीजी) 3.0 से अगले 10 वर्षों में 60 करोड़ से ज्यादा ऑनलाइन शॉपर्स को सेवाएं प्रदान करने का अनुमान है।

Last Updated- February 23, 2024 | 11:30 PM IST
रेजरपे ने पेश किए कई फिनटेक उत्पाद, Gateway 3.0 to AI 'RAY': Razorpay launches a suite of fintech products

Gateway 3.0 to AI ‘RAY’:  फिनटेक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रेजरपे ने आज कई उत्पादों की घोषणा की, जिसमें उन्नत भुगतान गेटवे, पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) उपकरण, मार्केटिंग स्टैक तथा भुगतान और पेरोल के लिए एआई-सहायक शामिल है। कंपनी ने यह भी कहा कि साल 2023 में उसने 150 अरब डॉलर के कुल भुगतान दर्ज की।

कंपनी ने कहा कि उसके पेमेंट गेटवे (पीजी) 3.0 से अगले 10 वर्षों में 60 करोड़ से ज्यादा ऑनलाइन शॉपर्स को सेवाएं प्रदान करने का अनुमान है। इसी तरह उसने डायनेमिक क्विक-रिस्पॉन्स (डीक्यूआर) उपकरण पेश करने की भी घोषणा की, जो नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक का उपयोग करते हुए क्यूआर-आधारित भुगतान और संपर्क रहित टैप कार्ड भुगतान का समर्थन करता है।

बेंगलूरु की इस फिनटेक फर्म ने एंगेज की शुरुआत करके विपणन और वृद्धि समाधान के क्षेत्र में अपना कदम रखा है। कंपनी ने कहा कि यह उत्पाद कारोबारों को कूपन, उपहार कार्ड और अन्य चीजें बनाकर ग्राहक जुड़ाव पैदा करने में सक्षम बनाता है।

रे नामक एक टेक्स्ट और वॉयस-आधारित एआई उत्पाद भुगतान, पेआउट, पेरोल, विक्रेता भुगतान आदि को सक्षम करेगा। कंपनी का एआई-सहायक वर्तमान में अंग्रेजी और हिंदी में सवालों के जवाब देता है तथा रेजरपे ने कहा कि भाषा मॉडल विकसित होने के साथ वह इसमें क्षेत्रीय भाषाओं को भी जोड़ेगी।

रेजरपे के मुख्य कार्याधिकारी और सह-संस्थापक हर्षिल माथुर ने कहा कि आज हम भारत के पहले ऐसे फिनटेक भी हैं, जिसने ई-कॉमर्स कारोबारों के लिए डिजाइन किया गया एआई-सहायक विकसित किया है।

First Published - February 23, 2024 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट