Representative Image
Merger News: साल 2023 के खत्म होने से पहले शेयर मार्केट में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स बीते दिनों से हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इस बीच, बाजार की नजर कई कंपनियों के मर्जर पर हैं जो कि 2024 में पूरी होने की उम्मीद है। इस लिस्ट में इंडियाबुल्स, आईडीएफसी, जी-सोनी जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं।
आईए, देखें साल 2024 में किन-किन कंपनियों का हो सकता है मर्जर…
Zee-Sony Merger
लंबे समय से अधर में लटकी जी-सोनी मर्जर को लेकर हर दिन नई खबरें सामने आती रहती हैं। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह अभी तक ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के विलय के अनुरोध की समय सीमा बढ़ाने पर सहमत नहीं हुआ है। बता दें कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने एक बयान में कहा कि Zee द्वारा 17 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) को भेजे नोटिस में मर्जर की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया गया। विलय की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध ‘‘इस बात को दर्शाता है कि वे एसपीएनआई/जी का विलय 21 दिसंबर 2023 की समय सीमा तक पूरा नहीं कर पाएंगे।’’ इसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह डील साल 2024 में ही पूरी हो पाएगी।
IDFC Merger
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (IDFC) को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank Merger) के साथ मर्जर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दोनों के मर्जर को मंजूरी दे दी है। इस डील की शर्तों के मुताबीक, IDFC के 100 शेयर के बदले निवेशकों को IDFC First Bank के 155 शेयर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : दफ्तर जाकर काम करने से महिलाओं का जीवन हो रहा प्रभावित, ICICI Lombard की स्टडी में कई बातें आईं सामने
Indiabulls – Embassy Merger
कंपनियों की मर्जर लिस्ट में Indiabulls और Embassy का भी नाम शामिल है। बता दें कि Indiabulls Real Estate ने जनवरी 2020 में इस बात का एलान किया था कि कैशलैस स्ट्रक्चर के तहत आईबीआरईएल के साथ एंबेसी ग्रुप की सब्सिडियरी NAM Estate और Embassy One commercial property developments के साथ विलय होगा। डील की शर्तों के मुताबिक, ग्रुप नई कंपनी का प्रमोटर बन जाएगा। हालांकि, अभी तक यह मर्जर भी पूरा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : अनुबंधों की होड़ के बीच कड़ी शर्तें स्वीकार रहा आईटी सेक्टर
Tata Consumer Merger
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर्स प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली तीन सब्सिडयरी- NourishCo Beverages, TataSmart Foodz और Tata consumer Soulfull को मर्ज करेगी। कंपनी ने इसको लेकर मंजूरी पिछले महीने दी थी। इस विलय के होने से इन सब्सिडयरी का वजूद खत्म हो जाएगा।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह विलय कारोबार को सरल रखने और नियमों का बोझ घटाने के लिए किया जा रहा है।