कंपनियां

Zee-Sony Merger: मर्जर के लिए 21 दिसंबर की समय सीमा बढ़ाने के ज़ी के अनुरोध पर अभी तक सहमति नहीं- सोनी पिक्चर्स

कंपनी ने कहा कि एसपीएनआई को सभी मुद्दों पर अभी चर्चा करनी है और ‘‘वह समय सीमा बढ़ाने के लिए अभी सहमत नहीं हुआ है।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- December 19, 2023 | 12:18 PM IST

Zee-Sony Merger: सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह अभी तक ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के विलय के अनुरोध की समय सीमा बढ़ाने पर सहमत नहीं हुआ है।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने एक बयान में कहा कि वह ZEEL की अन्य महत्वपूर्ण समापन शर्तों को पूरा करने की योजना जानने को इच्छुक हैं। बयान में कहा गया, जी के 17 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया को भेजे नोटिस में विलय की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया गया। विलय की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध ‘‘इस बात को दर्शाता है कि वे एसपीएनआई/जी का विलय 21 दिसंबर 2023 की समय सीमा तक पूरा नहीं कर पाएंगे।’’

Also read: Zee-Sony Merger: विलय में देरी की खबर के बाद से ज़ी के शेयरों में गिरावट, 4 फीसदी तक लुढ़के शेयर

कंपनी ने कहा कि एसपीएनआई को सभी मुद्दों पर अभी चर्चा करनी है और ‘‘वह समय सीमा बढ़ाने के लिए अभी सहमत नहीं हुआ है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘हम ज़ी के प्रस्ताव और वे अन्य महत्वपूर्ण समापन शर्तों को कैसे पूरा करेंगे यह जानने को इच्छुक है।’’ ZEEL से ताजा घटनाक्रम पर कोई तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

First Published : December 19, 2023 | 12:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)