facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

Apple को झटका, Foxconn टेक्नॉलजीज ने इंजीनियरों को चीन लौटने के लिए कहा

फॉक्सकॉन के इस कदम से 'आईफोन 17' तैयार होने की योजना खटाई में पड़ सकती है। ऐपल सितंबर मध्य तक 'आईफोन 17' बाजार में पेश करना चाह रही है।

Last Updated- July 02, 2025 | 11:17 PM IST
Foxconn

भारत में कारोबार फैलाने की ऐपल की योजना को करारा झटका लगा है। इसकी वजह यह है कि फॉक्सकॉन टेक्नॉलजीज ग्रुप ने भारत में आईफोन संयंत्रों में काम करने वाले चीन के इंजीनियरों को स्वदेश लौट जाने के लिए कह दिया है। फॉक्सकॉन के इस कदम से ‘आईफोन 17’ तैयार होने की योजना खटाई में पड़ सकती है। ऐपल सितंबर मध्य तक ‘आईफोन 17’ बाजार में पेश करना चाह रही है।

सूत्रों का कहना है कि संभवतः चीन सरकार के निर्देश के बाद फॉक्सकॉन ने यह फैसला लिया होगा। चीन सरकार भारत में ‘आईफोन 17’ जैसे नए फोन बनाने में इस्तेमाल होने वाली स्मार्टफोन मशीन के आयात की मंजूरी देने में पहले से ही आनाकानी कर रही है। इन दोनों कारणों से भारत में आईफोन बनाने के लिए जरूरी प्रशिक्षण कार्यों पर भी असर हो सकता है।

इसके साथ चीन से विनिर्माण तकनीक के हस्तांतरण की प्रक्रिया को भी झटका लग सकता है और उत्पादन लागत बढ़ जाएगा वह अलग। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने इस मामले पर ऐपल के प्रवक्ता से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की मगर समाचार लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया।

दिलचस्प बात है कि फॉक्सकॉन ने 15 जुलाई तक भारत में 1,000 नए कर्मचारियों की भर्ती की योजना तैयार रखी थी। एक सूत्र ने कहा कि इन नई भर्तियों के साथ इसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 40,000 तक पहुंच जाती। उद्योग जगत के सूत्रों ने खुलासा किया कि फॉक्सकॉन चीन के तकनीकी विशेषज्ञों की जगह वियतनाम के इंजीनियरों को नियुक्त कर सकती है।

अपने इंजीनियरों को वापस बुलाने के चीन सरकार के कदम के पीछे उसकी संरक्षणवादी मानसिकता हो सकती है। वहां की सरकार भारत को तकनीक हस्तांतरण एवं उपकरणों के निर्यात में भी अड़ंगा लगा रही है।

फॉक्सकॉन के इस कदम पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें इससे कोई खास दिक्कत होती नहीं दिख रही है। फॉक्सकॉन चीन और ताइवान से नियमित रूप तकनीशियन बुलाती रहती है। हमारे पास पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित लोग हैं। कई कंपनियों ने स्थानीय स्तरों पर मशीनें बनानी भी शुरू कर दी हैं। चीन के इंजीनियरों के जाने से अधिक से अधिक एक महीने तक उत्पादन में बाधा आएगी मगर इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा।’

समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने भी यह खबर चलाई थी कि फॉक्सकॉन ने भारत में आईफोन संयंत्रों में काम करने वाले चीन के सैकड़ों इंजीनियरों एवं तकनीशियनों को स्वदेश लौट जाने के लिए कहा है।

ऐपल के मुख्य कार्याधिकारी टिम कुक ने आईफोन तैयार करने में चीन के इंजीनियरों एवं तकनीशियनों के हुनर की खूब तारीफ की थी। ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार कुक ने कहा था कि कम लागत के अलावा चीन के इंजीनियरों एवं तकनीशियनों के हुनर को देखते हुए भी ऐपल के ज्यादातर संयंत्र चीन में लगाए गए थे।

ऐपल 2025 में आईफोन के 4 नए मॉडल ला सकती है जिनमें आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और आईफोन 17 एयर शामिल हैं। ऐपल भारत के संयंत्रों से 2026 तक 40 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन तैयार करना चाहती है।

First Published - July 2, 2025 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट