facebookmetapixel
बॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान

Fortis Healthcare Ltd को मिला इनकम टैक्स का नोटिस, 89 करोड़ के टैक्स और ब्याज की मांग

फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड की मटीरियल सब्सिडियरी फोर्टिस हॉस्पिटल्स लिमिटेड को इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिला है,

Last Updated- March 23, 2024 | 8:59 AM IST
Fortis healthcare

हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी फोर्टिसहेल्थकेयर लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी फोर्टिस हॉस्पिटल्स लिमिटेड को आयकर विभाग की तरफ से नोटिस मिला है।

इस नोटिस में कंपनी से 89.53 करोड़ रुपये के टैक्स और ब्याज जमा करने की मांग की गई है। इस बारे में कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड की मटीरियल सब्सिडियरी फोर्टिस हॉस्पिटल्स लिमिटेड को इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिला है, जिसमें 89.53 करोड़ की मांग की गई है। इस रकम में 9.54 करोड़ रुपये का ब्याज भी शामिल है।

आगे इस बारे में कंपनी ने कहा कि वह इस ऑर्डर पर विचार कर रही है। कंपनी ने ये भी कहा कि आने वाले समय में वह इस पर उचित कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें- Fortis Healthcare: बड़े शहरों में अ​धिग्रहण की संभावना का कर रहे आकलन
मुनाफे में कंपनी
फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) ने मंगलवार को मार्च तिमाही के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अस्पताल कारोबार में मजबूत प्रदर्शन से मार्च तिमाही में फोर्टिस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 59 फीसदी बढ़कर 138 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि हेल्थकेयर प्रमुख ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

फोर्टिस हेल्थकेयर ने एक बयान में कहा कि कुल आय चौथी तिमाही में बढ़कर 1,656 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 1,384 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें- अधिग्रहण पर Fortis की नजर, कंपनी चुन सकती है तटस्थ ब्रांड का भी विकल्प

मार्च 2023 में समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 790 करोड़ रुपये से घटकर 633 करोड़ रुपये रह गया। वहीं कंपनी का EBITDA में 25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी का हॉस्पिटल रेवेन्यू जो कुल आय का 80 फीसदी से अधिक है। बता दें कि रेवेन्यू 29.7 फीसदी साल-दर-साल (YoY) बढ़कर 1,350 करोड़ रुपये हो गया है।

डायग्नोस्टिक्स से कंपनी की इनकम 13.3 फीसदी YoY घटकर 292 करोड़ रुपये हो गई। ऑक्यूपेंसी तिमाही और पूरे साल दोनों के लिए 67 फीसदी तक बढ़ गई है जो कि पिछले वित्त वर्ष में यह 59 फीसदी और 63 फीसदी था।

First Published - March 23, 2024 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट