facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

Ford Motor ने 85,000 कारों को वापस बुलाया, इंजन में आग लगने का खतरा

यह समस्या विशेष रूप से उन एक्सप्लोरर एसयूवी में पाई गई है जो साल 2020 से 2022 के बीच बनाई गई थीं

Last Updated- August 16, 2024 | 6:53 PM IST
Ford returns to India after two years, production to resume at Chennai plant दो साल बाद भारत में Ford की वापसी, चेन्नई प्लांट में फिर से शुरू होगा उत्पादन

फोर्ड मोटर कंपनी ने सुरक्षा कारणों से लगभग 85,000 एक्सप्लोरर एसयूवी वाहनों को वापस बुलाने का फैसला किया है। इन गाड़ियों में विशेष रूप से पुलिस के उपयोग के लिए बनाए गए ‘पुलिस इंटरसेप्टर यूटिलिटी’ पैकेज शामिल हैं।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इन गाड़ियों में इंजन में आग लगने का खतरा पाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर गाड़ी का इंजन खराब हो जाता है, तो इंजन का तेल और पेट्रोल इंजन के अंदरूनी हिस्सों में फैल सकता है। यह तरल पदार्थ इंजन या निकास पाइप जैसे गर्म हिस्सों के पास जमा हो सकते हैं, जिससे आग लगने की आशंका बढ़ जाती है।

यह समस्या विशेष रूप से उन एक्सप्लोरर एसयूवी में पाई गई है जो साल 2020 से 2022 के बीच बनाई गई थीं, और जिनमें 3.3 लीटर का हाइब्रिड या पेट्रोल इंजन लगा हुआ है।

ये समस्या उन एक्सप्लोरर एसयूवी में है जिन्हें पुलिस के इस्तेमाल के लिए खास तौर पर बनाया गया है, जिन्हें ‘पुलिस इंटरसेप्टर यूटिलिटी’ पैकेज कहते हैं। कंपनी जल्द ही उन लोगों को सूचना देगी जिनकी गाड़ियां इस समस्या से प्रभावित हैं। इन लोगों को अपनी गाड़ी को फोर्ड डीलर्स के पास ले जाना होगा जहां गाड़ी की जांच और मरम्मत की जाएगी। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - August 16, 2024 | 6:53 PM IST

संबंधित पोस्ट