facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

Ford Motor ने 85,000 कारों को वापस बुलाया, इंजन में आग लगने का खतरा

यह समस्या विशेष रूप से उन एक्सप्लोरर एसयूवी में पाई गई है जो साल 2020 से 2022 के बीच बनाई गई थीं

Last Updated- August 16, 2024 | 6:53 PM IST
Ford returns to India after two years, production to resume at Chennai plant दो साल बाद भारत में Ford की वापसी, चेन्नई प्लांट में फिर से शुरू होगा उत्पादन

फोर्ड मोटर कंपनी ने सुरक्षा कारणों से लगभग 85,000 एक्सप्लोरर एसयूवी वाहनों को वापस बुलाने का फैसला किया है। इन गाड़ियों में विशेष रूप से पुलिस के उपयोग के लिए बनाए गए ‘पुलिस इंटरसेप्टर यूटिलिटी’ पैकेज शामिल हैं।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इन गाड़ियों में इंजन में आग लगने का खतरा पाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर गाड़ी का इंजन खराब हो जाता है, तो इंजन का तेल और पेट्रोल इंजन के अंदरूनी हिस्सों में फैल सकता है। यह तरल पदार्थ इंजन या निकास पाइप जैसे गर्म हिस्सों के पास जमा हो सकते हैं, जिससे आग लगने की आशंका बढ़ जाती है।

यह समस्या विशेष रूप से उन एक्सप्लोरर एसयूवी में पाई गई है जो साल 2020 से 2022 के बीच बनाई गई थीं, और जिनमें 3.3 लीटर का हाइब्रिड या पेट्रोल इंजन लगा हुआ है।

ये समस्या उन एक्सप्लोरर एसयूवी में है जिन्हें पुलिस के इस्तेमाल के लिए खास तौर पर बनाया गया है, जिन्हें ‘पुलिस इंटरसेप्टर यूटिलिटी’ पैकेज कहते हैं। कंपनी जल्द ही उन लोगों को सूचना देगी जिनकी गाड़ियां इस समस्या से प्रभावित हैं। इन लोगों को अपनी गाड़ी को फोर्ड डीलर्स के पास ले जाना होगा जहां गाड़ी की जांच और मरम्मत की जाएगी। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - August 16, 2024 | 6:53 PM IST

संबंधित पोस्ट