facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

Tata कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के चेयरमैन का बयान- भारत अगले दशक का नेतृत्व करेगा

हालिया वैश्विक महामारी से लेकर मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव तक दुनिया अनिश्चितता का सामना कर रही है।

Last Updated- May 23, 2024 | 10:03 PM IST
Tata Sons Chairman N Chandrasekaran

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की रिपोर्ट में कहा है कि भारत एक चमकता स्थान है और दुनिया की नई व्यवस्था में अपनी भूमिका बताने के लिए अगले दशक का नेतृत्व करेगा।

उन्होंने कहा, ‘अब जब हम बीते साल की चुनौतियों से निकल रहे हैं और भविष्य पर अपनी नजर जमा रहे हैं तो उस चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिदृश्य को भी स्वीकार करना होगा जिसमें हम काम कर रहे हैं। हालिया वैश्विक महामारी से लेकर मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव तक दुनिया अनिश्चितता का सामना कर रही है।

भू-राजनीतिक बदलावों से आपूर्ति श्रृंखलाओं का आकार बदल रहा है और ऊर्जा सुरक्षा और परिवर्तन गति पकड़ रहा है। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) मुख्य धारा में आ रहा है। इससे उत्पादकता बढ़ रही है और नई उत्पाद संभावनाओं के द्वार भी खुल रहे हैं।’

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स इस जबरदस्त मौके का लाभ उठाने और भारतीय ग्राहकों की बढ़ती इच्छाओं को पूरा करने के लिए रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनी बनने की बदलाव की यात्रा पर है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स नमक, चाय, कॉफी, पैकेट वाले मसालों और दालों सहित अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री करती है।

वैश्विक अर्थव्यवस्था ने लचीलापन दिखाया है और बड़ी मंदी अथवा बड़े पैमाने पर बेरोजगारी से भी बची है, लेकिन वैश्विक वृद्धि को लेकर दृष्टिकोण कमजोर बना हुआ है।

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था ने दुनिया भर में प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद भी लचीलापन और अनुकूलन क्षमता दिखाई है। मजबूत बहीखाता, मजबूत बैंकिंग प्रणाली, अनुकूल कॉरपोरेट कर दरें, बेहतरीन पूंजीगत व्यय चक्र और मजबूत सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचे के साथ भारत अगले दशक का नेतृत्व करने के लिए भी तैयार है। वैश्विक पृष्ठभूमि के बीच भारत एक चमकता हुआ स्थल बनकर उभरा है और दुनिया की नई व्यवस्था में अपनी भूमिका बता रहा है।’

भारतीय उपभोक्ता बाजार जबरदस्त अवसर मुहैया कराता है जो युवा आबादी, बढ़ते मध्य वर्गीय परिवारों, शहरीकरण और खर्च करने योग्य आय बढ़ने से विस्तार ले रहा है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स इस मौके का लाभ उठाने और भारतीय ग्राहकों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनी बनने के दौर में है।

उन्होंने कहा, ‘हमारी रणनीतिक कार्रवाई भी इसी के अनुरूप है और भविष्य में आगे बढ़ने के लिए हम प्रमुख क्षमताओं में निवेश कर रहे हैं। इनमें ई-कॉमर्स और ओम्नी चैनल पर ध्यान देने के साथ-साथ हमारे सेल्स ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत बनाना भी शामिल है।’

First Published - May 23, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट