facebookmetapixel
भारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारीH-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबेबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ने इक्विटी में बढ़ाया निवेश, 1 साल में 42% से बढ़कर 55% तक पहुंचा एक्सपोजरऐक्सिस फ्रंट-रनिंग मामला: SAT ने SEBI को और दस्तावेज साझा करने के दिए निर्देशकल्याणी इन्वेस्टमेंट ने IIAS की मतदान सलाह का विरोध किया, कहा- अमित कल्याणी पर विवाद लागू नहींब्रोकरों की तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के नियमों में होगा बदलाव, ‘टेक्नीकल ग्लिच’ का घटेगा दायराH-1B वीजा फीस से टूटा शेयर बाजार: आईटी शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे खींचा

RIL: अब पेट्रो डॉलर कमाएगा रिलायंस, UAE में कर दिया ये बड़ा लॉन्च, शेयर भागेंगे?

अनुमान के मुताबिक भारतीय FMCG मार्केट $100 Billion से अधिक का है। यूरोमॉनिटर के अनुसार, बाजार की 2027 तक प्रति वर्ष 5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

Last Updated- February 18, 2025 | 7:10 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अपने शीतल पेय ब्रांड कैम्पा कोला को पेश किया। यह पेशकश दुनिया के प्रमुख खाद्य एवं पेय (एफएंडबी) कार्यक्रम ‘गल्फूड’ में की गई। गल्फूड 2025 का आयोजन 17-21 फरवरी तक किया जा रहा है।

एक संयुक्त बयान के अनुसार, कैम्पा कोला को संयुक्त अरब अमीरात में साझेदार एग्थिया ग्रुप के साथ मिलकर पेश किया जा रहा है, जो इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में शामिल है। इसके साथ ही रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने यूएई में पहली बार प्रवेश किया है। आरसीपीएल ने 2022 में कैम्पा कोला का अधिग्रहण करने के बाद शीतल पेय बाजार में प्रवेश किया था और बाद में 2023 में इसे फिर से पेश किया गया।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) केतन मोदी ने कहा, ‘‘हम 50 साल से भी पहले स्थापित एक भारतीय ब्रांड कैम्पा के साथ यूएई के बाजार में प्रवेश करने पर उत्साहित हैं। हम लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं और इस क्षेत्र में तेज वृद्धि की काफी संभावनाएं देखते हैं। हमारे पास ग्राहकों को सस्ती कीमतों पर अभिनव और वैश्विक गुणवत्ता वाले उत्पाद देने का पिछला रिकॉर्ड है।’’ उन्होंने आगे कहा कि कैम्पा कोला की पेशकश से यूएई के सभी भारतीय प्रवासियों के बीच पुरानी यादें ताजा होंगी।

2022 में रिलायंस ने किया था कैम्पा कोला का अधिग्रहण

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक्स ग्रुप से घरेलू कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कैम्पा का अधिग्रहण किया था। ये सौदा रिलायंस ने दैनिक उपयोग के सामान यानी FMCG क्षेत्र में उतरने की घोषणा के तुरंत बाद किया था। यह सौदा करीब 22 करोड़ रुपये में होने का अनुमान था। रिलायंस समूह की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने कैम्पा के तीन संस्करण – कोला, नारंगी और नींबू फ्लेवर पेश किए। इस समय कैम्पा को जालान फूड प्रोडक्ट्स द्वारा पैक किया जाता है। भारतीय शीतल पेय बाजार में अमेरिकी कोला कंपनियों – कोकाकोला इंडिया और पेप्सिको का दबदबा है। यह अधिग्रहण रिलायंस की तेजी से बढ़ते उपभोक्ता सामान क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना का हिस्सा माना जाता है।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की निदेशक ईशा अंबानी ने सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा था कि कंपनी अपना एफएमसीजी कारोबार शुरू करेगी। एफएमसीजी खंड में अपने विस्तार अभियान के हिस्से तहत रिलायंस पहले ही कई निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही है। इनकी घोषणा सौदों को अंतिम रूप देने के बाद की जाएगी।

अनुमान के मुताबिक भारतीय एफएमसीजी बाजार 100 अरब डॉलर से अधिक का है। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, रेकिट, पीएंडजी, नेस्ले जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों और डाबर, इमामी, मैरिको जैसी घरेलू कंपनियों का वर्चस्व है। रिलायंस अब इस खंड की अग्रणी कंपनी अडाणी विल्मर और अन्य एफएमसीजी कंपनियों से मुकाबला करेगी।

कोका-कोला, पेप्सिको को दे रहा जबरदस्त टक्कर

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी कंपनी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL), भारतीय मार्केट में कैम्पा कोला को दोबारा लॉन्च करके कोका-कोला और पेप्सी जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कंपनी ने सस्ती कीमत और खुदरा विक्रेताओं को ज्यादा मुनाफा देने की रणनीति अपनाई है। साथ ही, रिलायंस अपने मजबूत नेटवर्क का इस्तेमाल कर मार्केट में बड़ा बदलाव लाने की कोशिश कर रही है।

कैम्पा कोला की प्राइसिंग स्ट्रैटेजी ने पूरे इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। कैम्पा कोला अपने 10 रुपये के पैक पर रिटेलर्स को अधिक मार्जिन दे रही है, जिससे प्रतिस्पर्धी कंपनियों को भी अपने प्राइसिंग मॉडल में बदलाव करने की जरूरत महसूस हो रही है। रिलायंस की यह रणनीति सिर्फ कम कीमतों तक सीमित नहीं है, बल्कि लोकल रिटेलर्स के साथ तालमेल पर आधारित है। कंपनी छोटे रिटेल आउटलेट्स और किराना स्टोर्स को ज्यादा मुनाफा दे रही है, जिससे उसे रिटेल सेक्टर में बेहतर शेल्फ स्पेस मिल रहा है। इस कदम से रिलायंस अपने हितों को रिटेलर्स के साथ जोड़कर देशभर में अपनी पहुंच बढ़ा रही है। रिलायंस का बड़ा रिटेल नेटवर्क—रिलायंस फ्रेश, रिलायंस स्मार्ट और जियोमार्ट—कैम्पा कोला को बढ़ने का मजबूत प्लेटफार्म दे रहा है।

File Photo: Campa Cola
File Photo: Campa Cola

क्या है Campa Cola का इतिहास

कैम्पा कोला 1970 के दशक में प्योर ड्रिंक्स ग्रुप द्वारा बनाया गया एक पेय है। प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने 1949 में कोकाकोला को भारत में पेश किया और 1977 तक वह कोकाकोला का एकमात्र निर्माता और वितरक था। कोक को 1977 में देश छोड़ने के लिए कहा गया था। इसके बाद किसी विदेशी प्रतिस्पर्धा के अभाव में कैम्पा ब्रांड का अगले 15 साल तक भारतीय बाजार पर दबदबा रहा। इस समय यह सीमित संख्या में केवल कुछ बाजारों में ही बेचा जाता है।

भारत का 4.6 बिलियन डॉलर का सॉफ्ट ड्रिंक बाजार लंबे समय से कोका-कोला और पेप्सिको के कब्जे में रहा है, लेकिन रिलायंस की एंट्री ने हलचल पैदा कर दी है।

यूरोमॉनिटर के अनुसार, यह बाजार 2027 तक प्रति वर्ष 5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है, और रिलायंस की वित्तीय ताकत इसे इस वृद्धि का बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए तैयार कर रही है।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Reliance का रूस के साथ इतना बड़ा तेल सौदा कि चौंक जाएंगे आप

It’s Official : अब मीडिया-मनोरंजन में Reliance का 70 हजार करोड़ का बड़ा कदम, शेयर मार्केट को किया inform

Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज

 

 

 

 

 

 

First Published - February 18, 2025 | 7:10 PM IST

संबंधित पोस्ट