facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

Dabur India को FY25 में मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद, पावर ब्रांड्स बढ़ाएंगे बिक्री

डाबर के चेयरमैन मोहित बर्मन के अनुसार, कंपनी को उम्मीद है कि उसके ‘पावर’ ब्रांड वृद्धि को गति देंगे क्योंकि वह दूरदराज के इलाकों में विस्तार कर रही है।

Last Updated- July 14, 2024 | 4:54 PM IST
Dabur India
Representative Image

रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया को चालू वित्त वर्ष में उपभोग में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की उम्मीद है। डाबर के चेयरमैन मोहित बर्मन के अनुसार, कंपनी को उम्मीद है कि उसके ‘पावर’ ब्रांड वृद्धि को गति देंगे क्योंकि वह दूरदराज के इलाकों में विस्तार कर रही है।

कंपनी की हालिया सालाना रिपोर्ट के अनुसार, डाबर को ग्रामीण क्षेत्रों में खपत में सुधार की उम्मीद है, जहां यह अपना विस्तार जारी रखेगी। शहरी बाजारों के लिए यह अधिक प्रीमियम पेशकश को जोड़कर और आसन्न श्रेणियों में प्रवेश करके अपनी भूमिका बढ़ाएगी।

बर्मन ने कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, “हम अगले साल उपभोग प्रवृत्तियों में धीरे-धीरे वृद्धि के प्रति आशान्वित हैं, क्योंकि सामान्य मानसून, सुधरते वृहद आर्थिक संकेतक, बुनियादी ढांचे के निर्माण पर सरकार का निरंतर व्यय तथा कम मुद्रास्फीति की भविष्यवाणी की गई है।”

कंपनी अपनी व्यावसायिक रणनीति की जुझारू क्षमता के बारे में ‘आश्वस्त’ है। उसे उम्मीद है कि उसके पावर ब्रांड वृद्धि को आगे बढ़ाते रहेंगे क्योंकि यह अपनी पहुंच को और गहरा करेगी, जिससे इसका कुल बाजार बढ़ेगा। डाबर के पोर्टफोलियो में वर्तमान में नौ अलग-अलग पावर ब्रांड शामिल हैं – आठ भारत में और एक विदेशी बाजारों में, जिनका कुल बिक्री में लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा है।

डाबर के आठ प्रमुख पावर ब्रांड में डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर हनीटस, डाबर पुदीनहारा, डाबर लाल तेल, डाबर आंवला, डाबर रेड टूथपेस्ट और रियल जूस शामिल हैं। वाटिका डाबर का अंतरराष्ट्रीय पावर ब्रांड है।

वित्त वर्ष 2023-24 में ग्रामीण मांग में कमी के कारण खपत में मंदी देखी गई, जो उच्च खाद्य मुद्रास्फीति और अनियमित वर्षा से प्रभावित थी। अपनी वृद्धि रणनीति के तहत डाबर पारंपरिक चैनल के अलावा त्वरित भुगतान जैसे नए युग के माध्यमों पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

First Published - July 14, 2024 | 4:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट