facebookmetapixel
BFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञसाइबर सिक्योरिटी पर शिक्षित करना लंबी प्रक्रिया, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा सुरक्षा कवचडिजिटल परिसंपत्ति नीति पर रफ्तार बनाए भारत, BFSI समिट में एक्सपर्ट्स ने कहानकदी संकट के बाद माइक्रोफाइनैंस सेक्टर में दिखे सुधार के शुरुआती संकेत, इंडस्ट्री को गारंटी फंड से उम्मीदेंजीएसटी में कटौती से खर्च उठाने की क्षमता में होगा इजाफाविदेशी बाजारों में कदम बढ़ाने को तैयार भारतीय फिनटेक! सीमा पार भुगतान चुनौतियों का समाधान जरूरीनियामक के तौर पर खुलेपन को तरजीह: BFSI समिट में बोले अजय सेठडॉलर को हटाना नहीं, बल्कि जोखिम घटाना है रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण का मकसद : आरबीआई डिप्टी गवर्नर टी. रवि शंकर

ITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावट

ITC Q2 Results: फाईलिंग के अनुसार, आईटीसी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मामूली घटकर 21,255.86 करोड़ रुपये रह गया।

Last Updated- October 30, 2025 | 5:46 PM IST
ITC

ITC Q2 Results: रोजाना इस्तेमाल के सामान बेचने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC ltd) ने सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 5,186.55 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 5,186.55 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

आईटीसी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद रेगुलटरी फाईलिंग में कहा कि तिमाही के नतीजों की तुलना करना उचित नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी की दो मालिकाना हक वाली सहायक कंपनियों स्रेष्ठा नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (SNBPL) और विम्को लिमिटेड के विलय को कंपनी के निदेशक मंडल ने 1 अगस्त 2025 को मंजूरी दी थी।

Also Read: Adani Power Q2 Result: मुनाफा 12% घटकर 2,906 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में मामूली इजाफा

फाईलिंग के अनुसार, आईटीसी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मामूली घटकर 21,255.86 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 21,536.38 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के खर्च में भी कमी आई है। यह सितंबर तिमाही में घटकर 15,016.02 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 15,415.21 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा आईटीसी के निदेशक मंडल ने अपनी सामान्य शेयरों को कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज (CSE) से स्वैच्छिक रूप से डीलिस्ट करने को मंजूरी दी है। कंपनी ने अमिताभ कांत की नियुक्ति को भी मंजूरी के लिए सिफारिश की है। उन्हें 1 जनवरी 2026 से प्रभावी पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के निदेशक और स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

इस बीच, आईटीस लिमिटेड के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 2.90 रुपये या 0.69 फीसदी गिरकर 418.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

First Published - October 30, 2025 | 5:40 PM IST

संबंधित पोस्ट