facebookmetapixel
HDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुखडिफेंस सेक्टर में 1 लाख स्टार्टअप्स की जरूरत, अधिग्रहण प्रक्रिया तेज करने की सलाह: राजिंदर भाटियादोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस क्लेम में 15% का उछाल, EV लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा: रिपोर्टभावनगर पहुंचे PM मोदी, ₹34,200 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ; कांग्रेस पर साधा निशानाFlipkart Minutes और Bigbasket ने क्विक कॉमर्स में बढ़ाई रफ्तार, आईफोन-17 अब मिनटों मेंट्रंप-जिनपिंग के बीच फोन कॉल: टिकटॉक डील पर बनी सहमति, दोनों देशों के बीच व्यापार व यूक्रेन युद्ध पर चर्चाBS Blueprint: आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा खरीद में तेजी और IPR पूरी तरह भारत में, रक्षा सचिव सिंह ने कहा

Flipkart Minutes और Bigbasket ने क्विक कॉमर्स में बढ़ाई रफ्तार, आईफोन-17 अब मिनटों में

19 शहरों और 3,000 पिनकोड में अपनी उपस्थिति के साथ फ्लिपकार्ट मिनट्स ग्राहकों को विभिन्न श्रेणियों में सभी बिग बिलियन डे डील्स और ऑफर प्रदान करेगा।

Last Updated- September 20, 2025 | 12:59 PM IST
online delivery
Representative Image

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज फ्लिपकार्ट अपने प्रमुख शॉपिंग फेस्टिवल द बिग बिलियन डे के 12वें संस्करण की तैयारी में जुटी है। कंपनी की क्विक कॉमर्स इकाई फ्लिपकार्ट मिनट्स आधी रात से शुरू होने वाली 10 मिनट की डिलिवरी के जरिये ग्राहकों के अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए तैयार है। ई-कॉमर्स फर्म ने कहा कि बिग बिलियन डे के दौरान फ्लिपकार्ट मिनट्स के जरिये लाखों उत्पाद, डील्स और सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जिनकी मदद से यह सबसे तेज शॉपिंग फेस्टिवल बन जाएगा। 19 शहरों और 3,000 पिनकोड में अपनी उपस्थिति के साथ फ्लिपकार्ट मिनट्स ग्राहकों को विभिन्न श्रेणियों में सभी बिग बिलियन डे डील्स और ऑफर प्रदान करेगा। इनमें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोजमर्रा के सामान, सौंदर्य प्रसाधन, पर्सनल केयर, किराना और कई अन्य श्रेणियां शामिल हैं।

फ्लिपकार्ट मिनट्स के प्रमुख और फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (आपूर्ति श्रृंखला, ग्राहक अनुभव) हेमंत बदरी ने कहा, ‘साल भर के भीतर मिनट्स ने देश के सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के तौर पर अपनी धाक जमा ली है। इस बार त्योहारों के दौरान हम धमाकेदार स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ-साथ स्थानीय मिठाइयों और फेस्टिव हैम्पर तक सभी सामान कुछ मिनटों में ही ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं।’ फ्लिपकार्ट मिनट्स पर द बिग बिलियन डे सेल सभी शहरों में 24 घंटे चालू रहेगा। अंबाला, गुवाहाटी, जयपुर, लखनऊ, कानपुर और पटना जैसे मझोले बाजारें में फ्लिपकार्ट मिनट्स को तेजी से अपनाया जा रहा है।

बदरी ने कहा, ‘हमारी बढ़ती उपस्थिति का मकसद यह है कि सिर्फ महानगरों के ही नहीं बल्कि मझोले और उभरते बाजारों में भी ग्राहकों को किफायती मगर अच्छा सामान और बेहतरीन डील फौरन उपलब्ध हों। इस साल द बिग बिलियन डे को ऐसी रफ्तार देनी है कि लाखों लोग बगैर किसी समझौते के त्योहारों का जश्न मना सकें।’

बदरी ने कहा कि फ्लिपकार्ट का ध्यान हमेशा एक मजबूत और प्रौद्योगिकी आधारित परिवेश बनाने पर है, जो भरोसे को पहुंच के साथ जोड़ता है, क्विक कॉमर्स का भविष्य गढ़ता है और देश भर में ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के कंपन के संकल्प को मजबूती प्रदान करता है।

10 मिनट में की जा रही आईफोन 17 की डिलिवरी

टाटा के निवेश वाली बिग बास्केट आधिकारिक तौर पर ऐपल की रीसेलर बन गई है और कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ गति से आईफोन 17 की पेशकश की है। बिक्री शुरू होने के 10 मिनट के भीतर बिग बास्केट ने अपना पहला ऑर्डर पहुंचा दिया। बिगबास्केट सुनिश्चित कर रही है कि ग्राहकों को बगैर किसी परेशानी के जल्द से जल्द ऐपल का यह नया मॉडल मिल सके। पिछले साल बिगबास्केट ने तीन शहरों में आईफोन-16 की डिलिवरी शुरू की थी। इस साल सभी बड़े शहरों में आईफोन-17 की डिलिवरी की जा रही है, जिससे देश भर के ग्राहक प्री-बुकिंग और लंबी कतारों के झंझट बचकर ऐपल का यह शानदार फोन चुटकियों में खरीद पाएंगे। शुक्रवार सुबह 8 बजे जब बिक्री शुरू हुई तब बिगबास्केट ने बेंगलूरु में लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर जॉर्डिंडियन को पहली डिलिवरी की। बिगबास्केट के चीफ बायिंग ऐंड मर्चेंडाइजिंग ऑफिसर शेशु तिरुमला ने कहा, ‘क्विक कॉमर्स अब महज रोजमर्रा के सामान की डिलिवरी तक सीमित नहीं रह गया है। ऐपल के अधिकृत पार्टनर के तौर पर हम अपने ग्राहकों के लिए प्रतिस्पर्धी कीमतों पर आईफोन-17 पेश कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।’

First Published - September 20, 2025 | 12:57 PM IST

संबंधित पोस्ट