facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

फिनटेक नियो ने 4.76 करोड़ डॉलर जुटाए, संपत्ति और परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में होगा विस्तार

मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के मुताबिक मुंबई की इस कंपनी ने इस साल अगस्त में सीरीज बी दौर में 2.65 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

Last Updated- August 12, 2024 | 11:37 PM IST
फिनटेक नियो ने 4.76 करोड़ डॉलर जुटाए, संपत्ति और परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में होगा विस्तार Neo Group raises $47.6 million led by MUFG Bank, Euclidean Capital

संपत्ति और परिसंपत्ति प्रबंधन फिनटेक नियो ग्रुप ने सोमवार को अपनी ताजा फंडिंग के दौर में 4.76 करोड़ डॉलर जुटाए। इसमें जापान के एमयूएफजी बैंक, न्यूयॉर्क की यूक्लिडियन कैपिटल एलएलसी और पीक 15 प्रमुख निवेशक रहे। जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी के संपत्ति प्रबंधन खंड और उसके परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार के विस्तार में किया जाएगा। ताजा फंडिंग के बाद कंपनी का इक्विटी आधार 1,000 करोड़ रुपये हो गया है।

मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के मुताबिक मुंबई की इस कंपनी ने इस साल अगस्त में सीरीज बी दौर में 2.65 करोड़ डॉलर जुटाए थे। नियो वेल्थ ऐंड ऐसेट मैनेजमेंट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नितिन जैन ने कहा, ‘हम दुनिया के कुछ बेहतर संस्थानों के साथ साझेदारी कर काफी उत्साहित हैं और निष्पक्ष, पारदर्शी और लागत प्रभावी तरीके से विश्वस्तरीय निवेश उत्पाद और समाधान पेश करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’

ट्रैक्सन के आंकड़ों से पता चलता है कि हालिया रकम जुटाने से पहले कंपनी ने तीन फंडिंग दौर में करीब 7.03 करोड़ डॉलर जुटाए थे। एमयूएफजी इंडिया के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशांक जोशी ने कहा, ‘हम नियो मैनेजमेंट टीम के साथ साझेदारी करके काफी उत्साहित हैं जिन्होंने अपने संपत्ति प्रबंधन कारोबार में एयूए (प्रशासनाधीन परिसंपत्ति) को प्रभावशाली तरीके से बढ़ाकर 35 हजार करोड़ रुपये और प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों को 6 हजार करोड़ रुपये कर लिया है।’

यह वेल्थ मैनेजमेंट में बैंक का पहला निवेश है। नियो की स्थापना साल 2021 में की गई थी। कंपनी धनाढ्य, अति धनाढ्य और बहु परिवार कार्यालय खंड में ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।

First Published - August 12, 2024 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट