facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

फिनटेक नियो ने 4.76 करोड़ डॉलर जुटाए, संपत्ति और परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में होगा विस्तार

मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के मुताबिक मुंबई की इस कंपनी ने इस साल अगस्त में सीरीज बी दौर में 2.65 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

Last Updated- August 12, 2024 | 11:37 PM IST
फिनटेक नियो ने 4.76 करोड़ डॉलर जुटाए, संपत्ति और परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में होगा विस्तार Neo Group raises $47.6 million led by MUFG Bank, Euclidean Capital

संपत्ति और परिसंपत्ति प्रबंधन फिनटेक नियो ग्रुप ने सोमवार को अपनी ताजा फंडिंग के दौर में 4.76 करोड़ डॉलर जुटाए। इसमें जापान के एमयूएफजी बैंक, न्यूयॉर्क की यूक्लिडियन कैपिटल एलएलसी और पीक 15 प्रमुख निवेशक रहे। जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी के संपत्ति प्रबंधन खंड और उसके परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार के विस्तार में किया जाएगा। ताजा फंडिंग के बाद कंपनी का इक्विटी आधार 1,000 करोड़ रुपये हो गया है।

मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के मुताबिक मुंबई की इस कंपनी ने इस साल अगस्त में सीरीज बी दौर में 2.65 करोड़ डॉलर जुटाए थे। नियो वेल्थ ऐंड ऐसेट मैनेजमेंट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नितिन जैन ने कहा, ‘हम दुनिया के कुछ बेहतर संस्थानों के साथ साझेदारी कर काफी उत्साहित हैं और निष्पक्ष, पारदर्शी और लागत प्रभावी तरीके से विश्वस्तरीय निवेश उत्पाद और समाधान पेश करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’

ट्रैक्सन के आंकड़ों से पता चलता है कि हालिया रकम जुटाने से पहले कंपनी ने तीन फंडिंग दौर में करीब 7.03 करोड़ डॉलर जुटाए थे। एमयूएफजी इंडिया के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशांक जोशी ने कहा, ‘हम नियो मैनेजमेंट टीम के साथ साझेदारी करके काफी उत्साहित हैं जिन्होंने अपने संपत्ति प्रबंधन कारोबार में एयूए (प्रशासनाधीन परिसंपत्ति) को प्रभावशाली तरीके से बढ़ाकर 35 हजार करोड़ रुपये और प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों को 6 हजार करोड़ रुपये कर लिया है।’

यह वेल्थ मैनेजमेंट में बैंक का पहला निवेश है। नियो की स्थापना साल 2021 में की गई थी। कंपनी धनाढ्य, अति धनाढ्य और बहु परिवार कार्यालय खंड में ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।

First Published - August 12, 2024 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट