facebookmetapixel
भारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तारकोलकाता की रामकृष्ण फोर्जिंग्स ने रेलवे फोर्ज्ड व्हील में बढ़ाई हिस्सेदारी, 2030 तक 20% राजस्व का लक्ष्यकर ढांचा बदलने से रुपया ऋण बाजार बनेगा आकर्षक: श्रीनी श्रीनिवासनएक्सीलेंस इनेबलर्स के सर्वे में कॉरपोरेट गवर्नेंस उल्लंघन करने वाली कंपनियों की संख्या बढ़कर 16 हुईभारतीय निवेशक गिफ्ट सिटी ग्लोबल एक्सेस प्रोवाइडर से विदेशी ETFs और फंड में कर सकते हैं निवेश!Goldman Sachs ने भारत में निवेश का रोडमैप किया तैयार, निजी कंपनियों को मिलेगा बढ़त का अवसरमैजिकब्रिक्स बढ़ाएगी AI का इस्तेमाल, सार्वजनिक सूचीबद्धता की भी योजना

Fevicol बनाने वाली कंपनी की पेंट इंडस्ट्री में उतरने की तैयारी

Last Updated- May 10, 2023 | 9:54 AM IST

भारत के पेंट बनाने वाली कई कंपनियों है और इन कंपनियों की सूची में अब एक और बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है। कई नई कंपनियां पेंट मार्केट में एंट्री ले रही हैं।

हालांकि, मार्केट में एशियन पेंट्स, बर्जर और कंसाई नेरोलैक जैसी पहले से मौजूद कंपनियों का दबदबा है। वहीं, कई नयी कंपनियां भी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं।

पेंट्स की सीरीज लॉन्च

इस इंडस्ट्री में अब एक और कंपनी एंट्री लेने जा रही है। फेविकोल, एम-सील और डॉ. फिक्सिट के मैन्युफैक्चरर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने इंटीरियर डेकोरेटिव पेंट्स सेगमेंट में उतरने की घोषणा की है। उन्होंने हाल ही में अपने पेंट्स की सीरीज लॉन्च की है।

पिडिलाइट ने पेंट ब्रांड का नाम ‘हईशा’ रखा है। यह नाम सुनकर आपको जरूर फेविकोल का पुराना एड याद आएगा जिसकी पंच लाइन ही “दम लगा के, हईशा” थी।

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भरत पुरी ने अपने इस कदम के बारे में कहा कि उनके बहुत सारे डीलर्स काफी लंबे समय पेंट इंडस्ट्री में कदम रखने की मांग कर रहे थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाकी कंपनियों के मुकाबले देश में उनके आउटलेट्स ज्यादा होंगे।

First Published - May 10, 2023 | 9:54 AM IST

संबंधित पोस्ट