facebookmetapixel
Republic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समिति

EY India के चेयरमैन ने कर्मचारी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने पर जताया खेद, बोले- ‘ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी’

मेमानी ने पेशेवर मंच लिंक्डइन पर लिखा कि वह उनके निधन से ‘‘ बेहद दुखी’’ हैं और एक पिता होने के नाते वह परिवार के दुःख की केवल कल्पना ही कर सकते हैं।

Last Updated- September 20, 2024 | 3:10 PM IST
EY India Chairman Rajiv Memani
Rajiv Memani, chairperson of EY India

ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी ने 26 वर्षीय कर्मचारी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने पर खेद व्यक्त किया है। एन्ना सेबेस्टियन पेरायिल का इस साल जुलाई में निधन हो गया था। पेरायिल की मां ने मौत के लिए तनाव को जिम्मेदार ठहराया था।

उन्होंने कहा था कि उस पर काम का अत्यधिक बोझ था और एक युवा कर्मचारी के तौर पर इससे उसे ‘‘ शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से’’ नुकसान पहुंचा। पेरायिल 2023 में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और वह ईवाई के पुणे स्थित कार्यालय में काम करती थीं।

पेरायिल की मां द्वारा उठाए गए सवालों के बाद सरकार ने भी कहा था कि वह ईवाई की लेखा शाखा ‘बिग फोर’ के कामकाजी माहौल की जांच करेगी। मेमानी ने पेशेवर मंच लिंक्डइन पर लिखा कि वह उनके निधन से ‘‘ बेहद दुखी’’ हैं और एक पिता होने के नाते वह परिवार के दुःख की केवल कल्पना ही कर सकते हैं।

उन्होंने लिखा, ‘‘ मैंने परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है, हालांकि उनके जीवन में आई इस शून्यता को कोई नहीं भर सकता। मुझे इस बात का बेहद अफसोस है कि हम एन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए। यह हमारी संस्कृति से बिल्कुल अलग है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ; न ऐसा फिर कभी होगा।’’

सोशल मीडिया पर इस घटना पर चर्चा शुरू होने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि लोगों ने ईवाई के कार्य-व्यवहारों पर कुछ टिप्पणी की है।

मेमानी ने कहा, ‘‘ हमारे लिए हमेशा से ही एक स्वस्थ कार्यस्थल बनाना महत्वपूर्ण रहा है और हम हमारे लोगों के कुशलक्षेम को सर्वोच्च महत्व देते हैं।’’

First Published - September 20, 2024 | 3:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट