facebookmetapixel
Year Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्चPAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलावकर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जलेStock Market: क्रिसमस के चलते आज शेयर बाजार बंद, BSE-NSE और MCX में नहीं होगी कोई ट्रेडिंगToday’s Weather: कोहरा, सर्दी और जहरीली हवा – क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?राजधानी की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार: दिल्ली मेट्रो के विस्तार पर मुहर, ₹12 हजार करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

आपूर्ति के लिए मिलेगी महंगी गैस

इस कमी की भरपाई अपेक्षाकृत अधिक महंगे ईंधन नए तेल कुओं की गैस (एनडब्ल्यूजी) से की गई है।

Last Updated- April 16, 2025 | 11:09 PM IST
IGL Bonus Issue
प्रतीकात्मक तस्वीर

शहरों में गैस वितरक (सीजीडी) कंपनी ने कहा कि प्रमुख सरकारी कंपनी गेल ने कम लागत वाली एपीएम यानी सरकारी मूल्य वाली गैस की आपूर्ति में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है। इस कमी की भरपाई अपेक्षाकृत अधिक महंगे ईंधन नए तेल कुओं की गैस (एनडब्ल्यूजी) से की गई है। इस बारे में शहरों में गैस वितरक कंपनियों (सीजीडी) ने कहा कि इससे उनकी लाभप्रदता पर असर पड़ेगा। इस क्रम में पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि यह कदम सरकार के कम लागत वाली गैस की हिस्सेदारी में कमी करने के कदम के अनुरूप है।

गेल ने बुधवार को एपीएम गैस का आबंटन मुंबई स्थित महानगर गैस लिमिटेड और दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को क्रमश: 18 प्रतिशत और 20 प्रतिशत कम कर दिया है। हालांकि गुजरात में आपूर्ति करने वाली अदाणी टोटाल गैस लिमिटेड को 15 प्रतिशत कम गैस मिलेगी। यह जानकारी तीनों शहरी खुदरा विक्रेताओं ने शेयर बाजार को अलग-अलग दी हैं।

इस क्रम में गेल आईजीएल को एनडब्ल्यूजी के जरिये कटौती का 1.25 प्रतिशत तक मुहैया कराएगी जबकि अन्य दो सीजीडी फर्मों को उनकी मात्रा के बराबर दी जाएगी। भारत के कच्चे तेल के बॉस्केट में एनडब्ल्यूजी का मूल्य 12 प्रतिशत है। लिहाजा ऐसे में शहरी गैस वितरकों को गैस खरीदने के लिए मजबूरन अधिक भुगतान करना होगा।

मार्केट मूल्य की ओर कदम

सीजीडी को पुराने तेल कुओं से गैस मिलती है और यह सरकार के निर्धारित मूल्य पर दी जाती है। इसे नियमित या एपीएम गैस कहा जाता है। दूसरी तरफ नए तेल कुओं से प्राप्त होने वाली गैस के मूल्य को भारतीय कच्चे तेल के मूल्य से जोड़ दिया गया है। एपीएम गैस की वर्तमान कीमत 6.5 प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट तय किया गया है और यह सालाना आधार पर 2027 तक इस 0.5 प्रति डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि नए तेल कुओं से निकलने वाली गैस के उत्पादन पर दो डॉलर अधिक लगता है।

पिछले वर्ष किरीट पारीख समिति ने सरकार को सौंपी अपनी बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट में कहा था कि भारत को पुराने क्षेत्रों से निकाली गई प्राकृतिक गैस के लिए पूरी तरह से मुक्त और बाजार-निर्धारित मूल्य निर्धारण करना चाहिए और 1 जनवरी, 2027 तक सभी सीमाएं हटा देनी चाहिए।

First Published - April 16, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट