एस्सार आयल ने आज बताया कि घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रतिभूतियां जारी कर उसकी दो अरब डालर जुटाने की योजना है। कंपनी ने बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) को दी जानकारी
में बताया कि वह इक्विटी शेयरों परिवर्तनीय डीबेंचर्स अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट एवं विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांडों के जरिए राशि जुटाएगी। कंपनी ने बताया कि 28 फरवरी को हुई असाधारण आम
बैठक में उक्त प्रस्ताव को मंजूरी मिली। बम्बई शेयर बाजार में आज कंपनी के शेयर 2.25 प्रतिशत बढ़त के साथ 240. 65 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए।
