ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का कहना है कि वह अपना वार्षिक प्रमुख सेल कार्यक्रम – ‘द बिग बिलियन डेज (टीबीबीडी) 2024’ 27 सितंबर को शुरू करेगी और यह 6 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा तथा फ्लिपकार्ट प्लस और वीआईपी सदस्यों के लिए यह 26 सितंबर से उपलब्ध होगा।
इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी एमेजॉन इंडिया ने भी सोमवार को कहा कि उसका ‘एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ (एजीआईएफ) 27 सितंबर 2024 से शुरू होगा और प्राइम सदस्य 24 घंटे पहले इसका लाभ उठा सकेंगे। पूरे देश की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए त्योहारी तैयारियों के तहत फ्लिपकार्ट ने टीबीबीडी से पहले नौ शहरों में 11 नए फुलफिलमेंट सेंटर (एफसी) शुरू किए हैं, जिससे भारत में एफसी की कुल संख्या बढ़कर 83 हो गई है।
इस घटनाक्रम से देश भर में इसकी आपूर्ति श्रृंखला में एक लाख से ज्यादा नए रोजगार पैदा हुए हैं। कंपनी ने कहा कि यह सामाजिक-आर्थिक विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, क्योंकि यह रोजगार के अवसरों को सक्षम बनाने पर गंभीरतापूर्वक केंद्रित है।
फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्य अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा ‘चूंकि भारत का त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है, इसलिए हम पूरे देश के लिए मूल्य सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं – किफायती दामों की चाह रखने वाले ग्राहकों से लेकर विक्रेताओं और स्थानीय विनिर्माताओं तक, जो अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं।’