facebookmetapixel
भारत-अमेरिका समझौते में क्यों हो रही देरी? जानिए अड़चनें और वजहेंStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्स

Dr Reddy’s Q2 results: डॉ. रेड्डीज का मुनाफा 33% बढ़ा, रेवलिमिड की बिक्री से बढ़त

डॉ. रेड्डीज की दूसरी तिमाही के मुनाफे में उम्मीद से कहीं ज्यादा वृद्धि

Last Updated- October 27, 2023 | 5:18 PM IST
Drug company Dr. Reddy's Laboratories fined millions in Kazakhstan दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज पर कजाकिस्तान में लगा लाखों का जुर्माना

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories) ने शुक्रवार को दूसरी तिमाही के मुनाफे में उम्मीद से कहीं ज्यादा वृद्धि दर्ज की, जो लोकप्रिय कैंसर दवा रेवलिमिड के जेनेरिक वर्जन की मजबूत अमेरिकी सेल से बढ़ी।

LSEG डेटा के अनुसार, 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का टैक्स पश्चात समेकित शुद्ध लाभ 33% बढ़कर 1,482 करोड़ रुपये ($178 मिलियन) हो गया, जो विश्लेषकों के औसत अनुमान 1,269 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

प्रमुख ग्लोबल जेनेरिक सेगमेंट में 9% की वृद्धि के कारण समेकित तिमाही राजस्व 9% बढ़कर 69.03 बिलियन रुपये हो गया। इस सेक्टर में सबसे बड़ा योगदान देने वाला उत्तरी अमेरिका बिजनेस 13% बढ़ा। भारत और यूरोप के बाज़ारों में भी बिक्री क्रमशः 3% और 26% बढ़ी।

हैदराबाद स्थित कंपनी के पोर्टफोलियो में जेनेरिक दवाएं, कॉम्पलैक्स बायोसिमिलर और एक्टिल फार्मास्युटिकल सामग्री शामिल हैं। कंपनी ने पिछले साल लेनिलेडोमाइड कैप्सूल लॉन्च किया था, जो ब्रिस्टल मायर्स स्क्विब की लोकप्रिय कैंसर दवा रेवलिमिड का एक सामान्य वर्जन है।

डॉ. रेड्डीज की सहायक कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज इंक को अमेरिका की एक जिला अदालत में डिफेंडेंट के रूप में नामित किया गया है और उस पर कंपटीशन को अनुचित तरीके से रोकने, ब्रांड और जेनेरिक रेवलिमिड की बिक्री में साझा एकाधिकार बनाए रखने का आरोप है।

इससे पहले शुक्रवार को, प्रतिद्वंद्वी Cipla ने दूसरी तिमाही के मुनाफे में उम्मीद से कहीं ज्यादा वृद्धि दर्ज की। उसने यह वृद्धि उसके प्रमुख घरेलू और उत्तरी अमेरिकी कारोबार में मजबूती से हासिल की। रेवलिमिड सहित उत्तरी अमेरिकी बाजार में मजबूत बिक्री ने भी तिमाही के दौरान Cipla के लाभ को बढ़ाने में मदद की।

शुक्रवार को नतीजे आने से पहले डॉ. रेड्डीज के शेयर 0.5% गिरकर 5,397.30 रुपये पर बंद हुए। सितंबर तिमाही के दौरान इनमें 8.3% की बढ़ोतरी हुई, जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 12% की बढ़ोतरी हुई।

First Published - October 27, 2023 | 5:12 PM IST

संबंधित पोस्ट