facebookmetapixel
Abakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्ट

DPIIT की पेशकश, सार्वजनिक खरीद में स्थानीय सामग्री बढ़ाने का प्रस्ताव

कई स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं और बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNC) का कहना है कि इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं है।

Last Updated- February 23, 2024 | 11:50 PM IST
DPIIT की पेशकश, सार्वजनिक खरीद में स्थानीय सामग्री बढ़ाने का प्रस्ताव, Local suppliers, MNCs voice concerns over DPIIT's Make in India push

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने सरकारी अनुबंधों में सार्वजनिक खरीद के ऑडरों के तहत स्थानीय सामग्री का न्यूनतम स्तर बढ़ाने की पेशकश की है। लेकिन कई स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं और बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) का कहना है कि इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं है।

प्रथम श्रेणी वाली जिन आपूर्तिकर्ताओं की सेवाओं, वस्तुओं या कार्यों के लिए खरीद की पेशकश में स्थानीय सामग्री का हिस्सा 50 प्रतिशत या इससे अ​धिक रहता है, उनके लिए यह स्तर बढ़कर 70 प्रतिशत हो सकता है। द्वितीय श्रेणी वाली आपूर्तिकर्ताओं के लिए इसे 20 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जा सकता है। स्थानीय विनिर्माताओं का कहना है कि स्थानीयकरण बढ़ाने के इस कदम से विदेशी कंपनियों को फायदा होगा।

चूंकि विशेष कलपुर्जों का निर्माण भारत में नहीं किया जाता है। इसलिए घरेलू कंपनियां इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगी। ऐसे कलपुर्जों को केवल विदेशी कंपनियों से आयात के जरिये ही खरीदा जा सकता है।

दूरसंचार उपकरणों का विनिर्माण करने वाली कंपनियों के संगठन – दूरसंचार उपकरण विनिर्माता संघ के चेयरमैन एमेरिटस एनके गोयल ने कहा कि ऐसा लगता है कि इससे मेक इन इंडिया कार्यक्रम में सहायता मिलेगी, फिर भी व्यावहारिक रूप से प्रौद्योगिकी उत्पादों में 50 प्रतिशत के स्तर तक पहुंचना चुनौती है।

मोबाइल फोन में स्थानीयकरण केवल 15 से 20 प्रतिशत है। दूरसंचार विभाग जैसे मंत्रालयों ने दूरसंचार उपकरण विनिर्माताओं और सरकारी व्यापार में भाग लेने वालों जैसे हितधारकों से 12 मार्च तक टिप्पणियां मांगी हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनियों का मानना है कि डीपीआईआईटी का यह लक्ष्य महत्वाकांक्षी है, लेकिन वे भी स्थानीय विनिर्माताओं की चिंताओं पर सहमत हैं।

एक दूरसंचार उपकरण विनिर्माता के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यह प्रस्तावित वृद्धि (स्थानीयकरण की हिस्सेदारी) आपूर्ति श्रृंखला पर खासा दबाव डालेगी क्योंकि विशेष कुलपुर्जे और सामग्री प्रतिस्पर्धी कीमतों पर भारत में आसानी से उपलब्ध या निर्मित नहीं होती हैं। इससे केवल लागत में ही इजाफा होगा और भारतीय उत्पाद कम प्रतिस्पर्धी हो जाएंगे।

First Published - February 23, 2024 | 11:47 PM IST

संबंधित पोस्ट