facebookmetapixel
Senior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेल

DPIIT की पेशकश, सार्वजनिक खरीद में स्थानीय सामग्री बढ़ाने का प्रस्ताव

कई स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं और बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNC) का कहना है कि इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं है।

Last Updated- February 23, 2024 | 11:50 PM IST
DPIIT की पेशकश, सार्वजनिक खरीद में स्थानीय सामग्री बढ़ाने का प्रस्ताव, Local suppliers, MNCs voice concerns over DPIIT's Make in India push

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने सरकारी अनुबंधों में सार्वजनिक खरीद के ऑडरों के तहत स्थानीय सामग्री का न्यूनतम स्तर बढ़ाने की पेशकश की है। लेकिन कई स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं और बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) का कहना है कि इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं है।

प्रथम श्रेणी वाली जिन आपूर्तिकर्ताओं की सेवाओं, वस्तुओं या कार्यों के लिए खरीद की पेशकश में स्थानीय सामग्री का हिस्सा 50 प्रतिशत या इससे अ​धिक रहता है, उनके लिए यह स्तर बढ़कर 70 प्रतिशत हो सकता है। द्वितीय श्रेणी वाली आपूर्तिकर्ताओं के लिए इसे 20 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जा सकता है। स्थानीय विनिर्माताओं का कहना है कि स्थानीयकरण बढ़ाने के इस कदम से विदेशी कंपनियों को फायदा होगा।

चूंकि विशेष कलपुर्जों का निर्माण भारत में नहीं किया जाता है। इसलिए घरेलू कंपनियां इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगी। ऐसे कलपुर्जों को केवल विदेशी कंपनियों से आयात के जरिये ही खरीदा जा सकता है।

दूरसंचार उपकरणों का विनिर्माण करने वाली कंपनियों के संगठन – दूरसंचार उपकरण विनिर्माता संघ के चेयरमैन एमेरिटस एनके गोयल ने कहा कि ऐसा लगता है कि इससे मेक इन इंडिया कार्यक्रम में सहायता मिलेगी, फिर भी व्यावहारिक रूप से प्रौद्योगिकी उत्पादों में 50 प्रतिशत के स्तर तक पहुंचना चुनौती है।

मोबाइल फोन में स्थानीयकरण केवल 15 से 20 प्रतिशत है। दूरसंचार विभाग जैसे मंत्रालयों ने दूरसंचार उपकरण विनिर्माताओं और सरकारी व्यापार में भाग लेने वालों जैसे हितधारकों से 12 मार्च तक टिप्पणियां मांगी हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनियों का मानना है कि डीपीआईआईटी का यह लक्ष्य महत्वाकांक्षी है, लेकिन वे भी स्थानीय विनिर्माताओं की चिंताओं पर सहमत हैं।

एक दूरसंचार उपकरण विनिर्माता के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यह प्रस्तावित वृद्धि (स्थानीयकरण की हिस्सेदारी) आपूर्ति श्रृंखला पर खासा दबाव डालेगी क्योंकि विशेष कुलपुर्जे और सामग्री प्रतिस्पर्धी कीमतों पर भारत में आसानी से उपलब्ध या निर्मित नहीं होती हैं। इससे केवल लागत में ही इजाफा होगा और भारतीय उत्पाद कम प्रतिस्पर्धी हो जाएंगे।

First Published - February 23, 2024 | 11:47 PM IST

संबंधित पोस्ट