facebookmetapixel
सरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीद

FY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदा

1 अप्रैल से 10 नवंबर के बीच रिफंड जारी करने में 18 फीसदी की गिरावट आई है और यह 2.42 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा

Last Updated- November 11, 2025 | 5:57 PM IST
Net direct tax collection rises 7%

चालू वित्त वर्ष (FY26) में अब तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7 फीसदी बढ़कर 12.92 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। इसकी वजह कॉर्पोरेट टैक्स से बेहतर वसूली और रिफंड में सुस्ती बताई जा रही है। 1 अप्रैल से 10 नवंबर के बीच रिफंड जारी करने में 18 फीसदी की गिरावट आई है और यह 2.42 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।

कॉर्पोरेट और इनकम टैक्स कलेक्शन बढ़ा

इस अवधि के दौरान नेट कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन लगभग 5.37 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 2024 की समान अवधि में 5.08 लाख करोड़ रुपये था।

नॉन-कॉर्पोरेट टैक्स— जिसमें पर्सनल और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) शामिल हैं— से चालू वित्त वर्ष में अब तक लगभग 7.19 लाख करोड़ रुपये की वसूली हुई है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में करीब 6.62 लाख करोड़ रुपये थी।

सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में अब तक 35,682 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 35,923 करोड़ रुपये की तुलना में मामूली रूप से कम है। सरकार का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 में STT से 78,000 करोड़ रुपये जुटाना है।

Also Read: अमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्ट

ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में मामूली वृद्धि

रिफंड एडजस्ट करने से पहले ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में अब तक 15.35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.15 फीसदी अधिक है।

कुल मिलाकर नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन — जिसमें पर्सनल इनकम टैक्स और कॉर्पोरेट टैक्स शामिल हैं — चालू वित्त वर्ष में 10 नवंबर तक सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 12.92 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा लगभग 12.08 लाख करोड़ रुपये था।

डेलॉयट इंडिया के भागीदार रोहिंटन सिधवा ने कहा कि आंकड़े दर्शाते हैं कि पिछले साल ब्याज दरों में भारी कटौती के बावजूद नॉन-कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में उल्लेखनीय वृद्धि जारी है। यह एक बहुत अच्छा संकेत है, जो आय स्तर में मजबूत वृद्धि को दर्शाता है।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - November 11, 2025 | 5:50 PM IST

संबंधित पोस्ट