कंपनियां

DMart Q4 Results 2025: कंपनी ने कमाए कुल ₹14,462.39 करोड़, मुनाफा बढ़कर ₹619.71 करोड़ पर पहुंचा

कंपनी के कुल खर्चों में भी सालाना आधार पर बढ़ोतरी देखी गई, जो 11,641.85 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,713 करोड़ रुपये हो गए।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- May 03, 2025 | 7:17 PM IST

DMart Q4 Results 2025: DMart के नाम से मशहूर एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित किए हैं। कंपनी ने इस दौरान 2.6% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 619.71 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 604.2 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी की परिचालन आय में 16.7% की बढ़ोतरी हुई और यह 14,462.39 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 12,393.46 करोड़ रुपये थी। हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर मुनाफा 21% गिरकर 784.65 करोड़ रुपये से कम हुआ, और परिचालन आय भी 7% घटकर 15,565.23 करोड़ रुपये से नीचे आई।

कंपनी के कुल खर्चों में भी सालाना आधार पर बढ़ोतरी देखी गई, जो 11,641.85 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,713 करोड़ रुपये हो गए। हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में खर्च 5.7% कम होकर 14,549.07 करोड़ रुपये रहे। राधाकिशन दमानी की इस कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। सालाना शुद्ध मुनाफा 8.6% बढ़कर 2,927.18 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 2,694.92 करोड़ रुपये था।

Also Read: Kotak Mahindra Bank Q4 Results: मार्जिन कमा, प्रावधान बढ़े– बैंक ने Q4 में कमाया ₹3,552 करोड़ का मुनाफा

नए स्टोर और चुनौतियां

DMart ने चौथी तिमाही में 28 नए स्टोर खोले, जबकि पूरे साल में 50 नए स्टोर जोड़े गए।

कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में तीन प्रमुख चुनौतियां सामने आईं। पहला, FMCG सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने मार्जिन पर दबाव डाला। दूसरा, स्किल्ड लेबर की कमी के कारण शुरुआती भूमिकाओं में वेतन में बढ़ोतरी हुई। तीसरा, सर्विस को बेहतर करने, तेजी से उपलब्धता, चेकआउट और नए स्टोर शुरू करने के लिए निवेश जारी रहा।

कंपनी का EBITDA वित्त वर्ष 2025 में 4,543 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 4,099 करोड़ रुपये था। हालांकि, EBITDA मार्जिन 8.3% से घटकर 7.9% हो गया। DMart ने बताया कि कंपनी चुनौतियों के बावजूद विस्तार और ग्राहक सेवा पर ध्यान दे रही है।

First Published : May 3, 2025 | 5:32 PM IST