facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

नए निदेशक की नियुक्ति के लिए डिश टीवी की EGM 9 जून को

Last Updated- May 17, 2023 | 10:50 PM IST
Dish TV

पिछले वित्त वर्ष में 1,800 करोड़ रुपये का घाटा झेलने वाली सैटेलाइट टीवी ब्रॉडकास्टर डिश टीवी इंडिया ने 9 जून को शेयरधारकों की बैठक (ईजीएम) बुलाई है। कंपनी ने ऋणदाताओं के अनुरोध पर नए निदेशक की नियुक्ति के लिए यह बैठक बुलाई है। ऋणदाताओं में शामिल आदित्य बिड़ला कैपिटल, जेसी फ्लावर और इंडसइंड बैंक तथा फीनिक्स एआरसी नए बोर्ड की नियुक्ति के बाद कंपनी बेचने की योजना बना रहे हैं।

प्रवर्तकों (सुभाष चंद्रा का परिवार) की हिस्सेदारी पर कब्जा करने के बाद एस्सेल समूह के ऋणदाताओं ने कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी शामिल की थी। सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों को भेजे गए नोटिस के अनुसार, ऋणदाताओं ने मौजूदा दो निदेशकों को हटाने की मांग करते हुए अपने तीन नामितों को नियुक्त करने के लिए ईजीएम बुलाई है।

नाम गोपनीय रखने की शर्त पर एक बैंकिंग सूत्र ने कहा, ‘निदेशक मंडल के पुनर्गठन के बाद हमारी पहली प्राथमिकता उच्चतम बोलीदाता संपत्ति बेचने की होगी। हम दावेदारों को पहले ही इससे अवगत करा चुके हैं।’ कंपनी के संस्थापकों के पास अभी भी इसकी 4 फीसदी हिस्सेदारी है।

खरीदारों को कंपनी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के बीच चल रहे मुकदमे पर फैसला आने का इंतजार है। जिसमें उसे वित्त वर्ष 2022 तक संबंधित डीटीएच लाइसेंस देने के बाद से लाइसेंस शुल्क के लिए 5652.28 करोड़ (मार्च 2023 तक ब्याज सहित) रुपये भुगतान करने का निर्देश दिया गया था।

कंपनी को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि यह रकम जांच, सत्यापन और सर्वोच्च न्यायालय सहित विभिन्न अदालतों में लंबित मामलों के फैसलों पर निर्भर करेगा। कंपनी ने मांग पर आपत्ति जताई है।

इस साल जनवरी में, कंपनी को सीएजी कार्यालय से सरकार को बकाये लाइसेंस शुल्क के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ था। कंपनी ने सीएजी ऑडिट के खिलाफ जम्मू और कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के समक्ष एक आवेदन दायर किया, जिसने ऑडिट पर रोक लगा दी है।

First Published - May 17, 2023 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट