ब्रिटेन की उपभोक्ता वस्तुओं की दिग्गज कंपनी रेकिट बेंकिजर (आरबी) ने भारत में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान स्वच्छता और सैनिटाइजेशन की नई लहर के साथ-साथ अपनी रफ्तार कायम रखी है। मौजूदा वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण स्वच्छता संबंधित उत्पादों की खपत अधिक रही है। इसके सभी चार प्रमुख ब्रांडों ने स्थानीय बाजार में बढिय़ा इजाफा दर्ज किया है। कंपनी के एक आला अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
देश में कंपनी के सबसे बड़े ब्रांड डेटॉल ने इस तिमाही के दौरान बाजार हिस्सेदारी में बढ़त हासिल की है। आरबी के मुख्य कार्याधिकारी लक्ष्मण नरसिम्हन के अनुसार इस ब्रांड ने दुनियाभर के सभी प्रमुख बाजारों में हिस्सेदारी बढ़ाई है। पिछली तिमाही के दौरान नरसिम्हन ने कहा था कि स्थानीय साबुन बाजार में यूनिलीवर के लाइफबॉय और लक्स जैसे प्रतिस्पर्धी ब्रांडों को पीछे छोड़ते हुए इस ब्रांड ने वर्ष 2020 की पहली छमाही के दौरान बाजार हिस्सेदारी में 430 आधार अंक प्राप्त किए हैं।
सैनिटाइजेशन और घर की स्वच्छता वाले खंड में इसके दो प्रमुख ब्रांडों – लाइसोल और हार्पिक ने बेहतर प्रदर्शन किया है। नरसिम्हन का कहना है कि हार्पिक के लिए भारत में हमें लगातार इजाफे का रुख दिखा है। पिछले साल के मुकाबले भारत में अब कम से कम दो करोड़ अतिरिक्त परिवार इस ब्रांड का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि लाइसोल के मामले में फर्श के कीटाणुनाशक बाजार में आरबी की हिस्सेदारी बढ़ी है। भारत में कंपनी के राजस्व में स्वच्छता से संबंधित लाइसोल और हार्पिक जैसे अन्य ब्रांडों के साथ-साथ डेटॉल का योगदान 60 प्रतिशत से अधिक रहता है।
पुरुषों के गर्भनिरोधक खंड में इसके प्रमुख ब्रांड – ड्यूरेक्स की भी भारत में बाजार हिस्सेदारी ने बढ़त हासिल की है। एक तरफ देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से देश भर में कंडोम की आपूर्ति को नुकसान पहुंचा, वहीं दूसरी तरफ आरबी अपनी आपूर्ति शृंखला को सुव्यवस्थित बनाए रखने में सफल रही और अपने अधिकांश बाजारों में क्षमता में इजाफा किया है।
