facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

घटी बिक्री, मारुति ने घटाए दाम

मारुति सुजूकी ने ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो मॉडलों के दाम 6,500 रुपये तक कम किए

Last Updated- September 02, 2024 | 10:54 PM IST
Maruti Suzuki Q3 Results

मारुति सुजूकी इंडिया ने दो छोटी कारों ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो के कुछ मॉडलों के दाम आज 6,500 रुपये तक घटा दिए। पिछले कई महीनों के दौरान इनकी बिक्री में खासी गिरावट के बीच दाम यह कटौती की गई है। अगस्त में मारुति ने इन दोनों छोटी कारों की कुल 10,648 गाड़ियां बेचीं। यह सालाना आधार पर 12.8 प्रतिशत की गिरावट है।

मारुति सुजूकी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘कंपनी ने सोमवार यानी 2 सितंबर से ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो के चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में कटौती ऐलान किया है। एस-प्रेसो एलएक्सआई पेट्रोल की कीमत 2,000 रुपये तक और ऑल्टो के10 वीएक्सआई पेट्रोल की कीमत 6,500 रुपये तक कम की गई है।’ एस-प्रेसो एलएक्सआई पेट्रोल की कीमत अभी तक 5.015 लाख रुपये और ऑल्टो के10 वीएक्सआई पेट्रोल की कीमत 5.06 लाख रुपये थी। कीमतों में कमी की वजह से उनके दाम घटकर 4.995 लाख रुपये रह गए हैं।

पिछले कई महीनों से भारतीय बाजार में छोटी कारों की मांग में कमी आ रही है। छोटी कारों की श्रेणी में मारुति सुजूकी अग्रणी कंपनी है। साल 2023-24 में मारुति सुजूकी ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो की केवल 51,424 गाड़ियां ही बेच पाईं और इनकी बिक्री में पिछले साल की तुलना में 17.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

27 अगस्त को मारुति सुजूकी की सालाना आम बैठक (एजीएम) के दौरान कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा था कि मार्च 2026 तक छोटी कारों – हैचबैक और सिडैन की मांग फिर से बढ़ने की संभावना है। भार्गव ने कहा ‘हमको मांग बढ़ने की उम्मीद है।

मुझे लगता है कि देश को छोटी कारों की जरूरत है और हम इंतजार कर रहे हैं। शायद 2025-26 के अंत तक हमें इस श्रेणी में मांग फिर से लौटती दिखेगी। हमारा पक्का विश्वास है कि हमारी आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों में कम लागत वाली और छोटी कारें जरूरी हैं। मांग में अस्थायी गिरावट से हमारी रणनीति में कोई बदलाव नहीं आने वाला है।’

जुलाई और अगस्त में मारुति की कुल थोक बिक्री में भी गिरावट आई है। अगस्त में मारुति की थोक बिक्री 1,43,075 रही जो पिछले साल की तुलना में 8.4 प्रतिशत की गिरावट है। इसलिए कि कंपनी ने डीलरों को कम वाहन भेजे क्योंकि डीलरों के पास पहले से ही बड़ी संख्या में बिना बिके वाहनों का स्टॉक है।

होंडा की घरेलू बाजार में बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को बताया कि अगस्त में उसकी घरेलू बाजार में थोक बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 4,91,678 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने अगस्त, 2023 में डीलरों को 4,51,200 वाहन भेजे थे।

एचएमएसआई ने बयान में कहा कि उसका निर्यात पिछले महीने बढ़कर 47,174 वाहन हो गया, जो अगस्त, 2023 में 26,390 इकाई था। पिछले महीने कुल बिक्री बढ़कर 5,38,852 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 4,77,590 इकाई थी।

बजाज ऑटो की थोक बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी

मोटर वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो की अगस्त में निर्यात सहित कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 3,97,804 इकाई हो गई। कंपनी की अगस्त 2023 में कुल थोक बिक्री 3,41,648 वाहन रही थी। बजाज ऑटो ने बयान में कहा कि कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़कर 2,53,827 वाहन हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में बिक्री 2,05,100 वाहन थी। बयान के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात बढ़कर 1,43,977 हो गया।

First Published - September 2, 2024 | 10:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट