facebookmetapixel
Stocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Today: GIFT Nifty में हल्की तेजी, सिल्वर ने बनाया नया रिकॉर्ड; जानें कैसा रहेगा आज बाजार का रुखAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी का रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेशRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देश

घटी बिक्री, मारुति ने घटाए दाम

मारुति सुजूकी ने ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो मॉडलों के दाम 6,500 रुपये तक कम किए

Last Updated- September 02, 2024 | 10:54 PM IST
Maruti Suzuki Q3 Results

मारुति सुजूकी इंडिया ने दो छोटी कारों ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो के कुछ मॉडलों के दाम आज 6,500 रुपये तक घटा दिए। पिछले कई महीनों के दौरान इनकी बिक्री में खासी गिरावट के बीच दाम यह कटौती की गई है। अगस्त में मारुति ने इन दोनों छोटी कारों की कुल 10,648 गाड़ियां बेचीं। यह सालाना आधार पर 12.8 प्रतिशत की गिरावट है।

मारुति सुजूकी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘कंपनी ने सोमवार यानी 2 सितंबर से ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो के चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में कटौती ऐलान किया है। एस-प्रेसो एलएक्सआई पेट्रोल की कीमत 2,000 रुपये तक और ऑल्टो के10 वीएक्सआई पेट्रोल की कीमत 6,500 रुपये तक कम की गई है।’ एस-प्रेसो एलएक्सआई पेट्रोल की कीमत अभी तक 5.015 लाख रुपये और ऑल्टो के10 वीएक्सआई पेट्रोल की कीमत 5.06 लाख रुपये थी। कीमतों में कमी की वजह से उनके दाम घटकर 4.995 लाख रुपये रह गए हैं।

पिछले कई महीनों से भारतीय बाजार में छोटी कारों की मांग में कमी आ रही है। छोटी कारों की श्रेणी में मारुति सुजूकी अग्रणी कंपनी है। साल 2023-24 में मारुति सुजूकी ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो की केवल 51,424 गाड़ियां ही बेच पाईं और इनकी बिक्री में पिछले साल की तुलना में 17.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

27 अगस्त को मारुति सुजूकी की सालाना आम बैठक (एजीएम) के दौरान कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा था कि मार्च 2026 तक छोटी कारों – हैचबैक और सिडैन की मांग फिर से बढ़ने की संभावना है। भार्गव ने कहा ‘हमको मांग बढ़ने की उम्मीद है।

मुझे लगता है कि देश को छोटी कारों की जरूरत है और हम इंतजार कर रहे हैं। शायद 2025-26 के अंत तक हमें इस श्रेणी में मांग फिर से लौटती दिखेगी। हमारा पक्का विश्वास है कि हमारी आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों में कम लागत वाली और छोटी कारें जरूरी हैं। मांग में अस्थायी गिरावट से हमारी रणनीति में कोई बदलाव नहीं आने वाला है।’

जुलाई और अगस्त में मारुति की कुल थोक बिक्री में भी गिरावट आई है। अगस्त में मारुति की थोक बिक्री 1,43,075 रही जो पिछले साल की तुलना में 8.4 प्रतिशत की गिरावट है। इसलिए कि कंपनी ने डीलरों को कम वाहन भेजे क्योंकि डीलरों के पास पहले से ही बड़ी संख्या में बिना बिके वाहनों का स्टॉक है।

होंडा की घरेलू बाजार में बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को बताया कि अगस्त में उसकी घरेलू बाजार में थोक बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 4,91,678 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने अगस्त, 2023 में डीलरों को 4,51,200 वाहन भेजे थे।

एचएमएसआई ने बयान में कहा कि उसका निर्यात पिछले महीने बढ़कर 47,174 वाहन हो गया, जो अगस्त, 2023 में 26,390 इकाई था। पिछले महीने कुल बिक्री बढ़कर 5,38,852 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 4,77,590 इकाई थी।

बजाज ऑटो की थोक बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी

मोटर वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो की अगस्त में निर्यात सहित कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 3,97,804 इकाई हो गई। कंपनी की अगस्त 2023 में कुल थोक बिक्री 3,41,648 वाहन रही थी। बजाज ऑटो ने बयान में कहा कि कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़कर 2,53,827 वाहन हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में बिक्री 2,05,100 वाहन थी। बयान के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात बढ़कर 1,43,977 हो गया।

First Published - September 2, 2024 | 10:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट