facebookmetapixel
ट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिशAI में भारत का जलवा! फ्रांस-जापान को पछाड़ा, अब कनाडा और इजरायल के करीबStock market holiday: क्या बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा? BSE-NSE पर ट्रेडिंग होगी या नहीं

2 वर्ष में डीकैथलॉन के होंगे 170 स्टोर

कंपनी के फिलहाल देश के 50 शहरों में 133 स्टोर हैं और मौजूदा स्टोर को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं।

Last Updated- June 04, 2025 | 11:44 PM IST
Decathlon
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

खेल के सामान बेचने वाली डीकैथलॉन  इंडिया साल 2027 तक अपने स्टोर की संख्या 170 तक करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके अलावा कंपनी का इस साल 10 से अधिक नए स्टोर शुरू करने का इरादा है। बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ खास बातचीत में डीकैथलॉन  इंडिया के मुख्य कार्य अधिकारी शंकर चटर्जी ने कहा कि खेल के सामान बनाने वाली हमारी कंपनी के फिलहाल देश के 50 शहरों में 133 स्टोर हैं और हम अपने मौजूदा स्टोर को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं।

चटर्जी ने कहा, ‘हम केवल भौतिक विस्तार पर ही निर्भर नहीं हैं। भले ही भौतिक स्टोर हमारी रोजी-रोटी है। इसके अलावा हमारी डिजिटल उपस्थिति भी तेजी से बढ़ रही है। हमारे पास अपना डीटुसी चैनल है, जिसकी हमारे व्यवसाय में कम से कम 12 से 13 फीसदी हिस्सेदारी है और यह हमारे कुल कारोबार में करीब 500 करोड़ रुपये का योगदान देता है।’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में करीब 4 हजार करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।  कंपनी ने बुधवार को भारत में अपना सर्कुलर कारोबारी मॉडल पेश किया, जिसमें रिपेयर सर्विस शामिल होगी जो 95 से अधिक स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।

कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में बताया है कि इसके अलावा 90 से अधिक स्टोर्स में इसके रिफर्बिश्ड उत्पादों की रीसेल और 50 से अधिक स्टोर्स में इस्तेमाल किए गए उपकरणों की बायबैक भी शामिल है। इसे अंततः इसके सभी स्टोर्स में बढ़ाया जाएगा और ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

चटर्जी ने कहा, ‘हमने एक ऐसा पहलू देखा है, जो चेतना के बारे में ध्यान आकर्षित कर रहा है और अगली पीढ़ी को एक बेहतर वातावरण मिलता है और हमारे बच्चों को बेहतर उत्पाद मिलते हैं जो पर्यावरण से जुड़े होते हैं और हमारे ग्राहकों ने वास्तव में इस कदम की सराहना की है।’

First Published - June 4, 2025 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट