facebookmetapixel
Cement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तक

DealShare 5 सालों में SME में 1,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

कंपनी के संस्थापक और सह-सीईओ सौर्येंदु मेद्दा ने कहा कि डीलशेयर भारत में छोटे व्यवसायों की मदद करता है।

Last Updated- June 27, 2023 | 6:22 PM IST
DealShare to invest Rs 1,000 crore in SMEs over 5 years

सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डीलशेयर (DealShare) ने मंगलवार को कहा कि वह अगले पांच वर्षों में अपने निजी लेबल सहित छोटे और मध्यम भारतीय ब्रांडों में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने कहा कि वह छह राज्यों: राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में निवेश करेगी।

कंपनी के संस्थापक और सह-सीईओ सौर्येंदु मेद्दा ने कहा कि डीलशेयर भारत में छोटे व्यवसायों की मदद करता है। वे छोटे व्यवसायों की ग्रोथ को सपोर्ट करने और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं। उनका नई कोशिश स्थानीय छोटे व्यवसायों द्वारा बनाए गए भारतीय ब्रांडों और प्रोडक्ट का विस्तार करना है।

डीलशेयर का ई-कॉमर्स पोर्टफोलियो 500 से ज्यादा घरेलू ब्रांडों से सामान और प्रोडक्ट प्राप्त करता है, जो इसकी ऑफरिंग का लगभग 70 प्रतिशत है।

कंपनी छोटे और मध्यम ब्रांडों को देश भर में लोकप्रिय होने में मदद करना चाहती है। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी के बने हों और रोजगार के अवसर भी पैदा हों। इन व्यवसायों को कंपनी के रिसोर्सेज, टेक्नॉलजी स्किल और कई ग्राहकों से समर्थन मिलेगा।

कंपनी अपने ब्रांडों में भी निवेश करके उनकी मदद करेगी। ये ब्रांड अपने सभी प्रोडक्ट छोटे व्यवसायों से प्राप्त करते हैं। डीलशेयर अपने समग्र कारोबार में इन ब्रांडों का योगदान बढ़ाना चाहता है। अभी, यह 10% है, लेकिन वे अगले 2-3 सालों में इसे 30% करना चाहते हैं। इससे ग्राहकों को किराने का सामान, व्यक्तिगत देखभाल और होमकेयर जैसी विभिन्न श्रेणियों में ज्यादा विकल्प मिलेंगे।

कंपनी उनके पास पहले से मौजूद प्रोडक्ट में और ज्यादा ब्रांड और प्रोडक्ट जोड़ना चाहती है। अभी, उनके पास 16 विभिन्न श्रेणियों में आठ ब्रांड हैं। वे विस्तार करना चाहते हैं और ग्राहकों को और भी ज्यादा प्रकार के प्रोडक्ट ऑफर करना चाहते हैं।

First Published - June 27, 2023 | 6:22 PM IST

संबंधित पोस्ट