FMCG कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) का एकीकृत लाभ मार्च 2023 की तिमाही में सालाना आधार पर 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 292.76 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 294.34 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का परिचालन राजस्व इस अवधि में 6.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,677.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,517.81 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा, यह 3 साल की सालाना चक्रवृद्धि दर 12.6 को रेखांकित करता है, जो मुश्किल भरे बाजार के हालात में कारोबार की सुदृढ़ता को प्रतिबिंबित करता है।
कंपनी का परिचालन मार्जिन इस अवधि में 18 फीसदी से घटकर 15.3 फीसदी रह गया, व हीं एबिटा सालाना आधार पर 9.6 फीसदी की नरमी के साथ 410 करोड़ रुपये रहा।
वित्त वर्ष 23 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 1,701.33 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,742.3 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 23 में कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व 11,529.89 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 10,888.68 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का एकीकृत राजस्व साल के आखिर में 11,000 करोड़ के पार निकलकर 11,529.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Also Read: Adani Wilmar Q4 Results: अदाणी विल्मर का चौथी तिमाही में मुनाफा 60 प्रतिशत घटा
कंपनी के सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा, उच्च महंगाई वाला माहौल लगातार उपभोग पर असर डाल रहा है, ऐसे में हम विभिन्न श्रेणियों में व्यापक आधारित अपनी वृद्धि को लेकर खुश हैं और हमने विभिन्न उत्पादों के पोर्टफोलियो में बाजार हिस्सेदारी भीहासिल की है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 270 फीसदी के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है और इस तरह से वित्त वर्ष 23 के लिए कुल लाभांश 520 फीसदी पर पहुंच गया।