क्राफ्टसमैन ऑटोमेशन ने कहा है कि उसका 824 करोड़ रुपये का आईपीओ अभिदान के लिए 15 मार्च 2021 को खुलेगा। दो प्रमुख निवेशक इस निर्गम के जरिये आंशिक रूप से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं।
कंपनी ने अपने शेयर का कीमत दायरा 5 रुपये के अंकित मूल्य के साथ 14,88-1,490 रुपये तय किया है। इस आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 45.21 लाख इक्विटी शेयरों का निर्गम शामिल है। श्रीनिवासन रवि, के गोमतेश्वरन, मरीना-3 (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड और इंटरनैशनल फाइनैंस कॉरपोरेशन अपने आधे शेयर बेचेंगे। मौजूदा समय में श्रीनिवासन रवि की इस वाहन कलपुर्जा निर्माता में 52.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आईएफसी, मरीना-3 और के गोमतेश्वरन की 14.06 प्रतिशत, 15.20 प्रतिशत और 7.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है।